भाषा और शोध में साथ काम करेंगे सीएसजेएमयू और ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय
भारतीय भाषाओं और शोध में सीएसजेएमयू और ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय अब एक साथ काम करेंगे। यह जानकारी बुधवार को सीएसजेएमयू के कुलपति विनय कुमार पाठक..
कानपुर (कान्हापुर), भारतीय भाषाओं और शोध में सीएसजेएमयू और ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय अब एक साथ काम करेंगे। यह जानकारी बुधवार को सीएसजेएमयू के कुलपति विनय कुमार पाठक ने दी।
उन्होंने बताया कि आज दोनों विश्वविद्यालयों के मध्य एमओयू करार हुआ। इस समझौते से दोनों विश्वविद्यालयों में अकादमिक क्षेत्र में एक साथ मिलकर कार्य करने की संस्कृति विकसित करेंगे।
यह भी पढ़ें- व्यवसायिक केन्द्र के संचालकों की डीएम ने ली क्लास,दिये ये निर्देश
विश्वविद्यालय के सेंटर ऑफ अकादमिक भवन में हुए एक कार्यक्रम में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती लैंग्वेज यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. एन. बी. सिंह और सीएसजेएमयू के कुलपति ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए।
इस मौके पर प्रो. पाठक ने कहा सीएसजेएमयू ने प्रदेश-देश भर में डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर में बेहतर काम किया है। हम डिजिटल डेवलपमेंट के साथ विश्वविद्यालय में आगे बढ़ रहे हैं। विश्वविद्यालय में ऑनलाइन कार्य करने की प्रणाली बनायी गयी है। वहीं ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती लैंग्वेज यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. एन.बी सिंह ने इस मौके पर प्रो. पाठक का आभार व्यक्त करते हुए विश्वविद्यालय के एजुकेशन, लैंग्वेज, मास कम्युनिकेशन एवं स्कूल ऑफ आर्ट्स, ह्यूमैनिटीज एवं सोशल साइंसेज के सभी विषयों में विभिन्न क्षेत्रों में मिलकर शोध कार्य करने की बात कही।
यह भी पढ़ें- बांदाः कायस्थ महासभा ने अयोध्या में नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वालों को मांगी फांसी
कार्यक्रम में कुलसचिव डॉ अनिल कुमार यादव, डीन अकादमिक प्रो रोली शर्मा, डीएसडब्ल्यू प्रो नीरज कुमार सिंह, डॉ प्रशांत मिश्र, डॉ अंकित त्रिवेदी, डॉ अंशु सिंह, मीडिया प्रभारी डॉ विशाल शर्मा एवं ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती लैंग्वेज यूनिवर्सिटी के कुलसचिव अजय कृष्ण यादव मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- झांसी : जीआईसी में जल्द बनकर तैयार होगा मल्टी स्पोर्ट्स फैसिलिटी सेंटर
हिस