छतरपुर : नहर की माइनर में पूर्व सरपंच ने भर दी मिट्टी, सैकड़ों किसान सिंचाई से वंचित

जिले के लवकुशनगर अनुविभाग अंतर्गत चंदला क्षेत्र के धावा माइनर में पूर्व सरपंच द्वारा मिट्टी भर दी गई...

छतरपुर : नहर की माइनर में पूर्व सरपंच ने भर दी मिट्टी, सैकड़ों किसान सिंचाई से वंचित

जिले के लवकुशनगर अनुविभाग अंतर्गत चंदला क्षेत्र के धावा माइनर में पूर्व सरपंच द्वारा मिट्टी भर दी गई, जिससे एक सैकड़ा किसान सिंचाई से वंचित हो गए हैं। किसानों ने गुरुवार को एसडीएम व तहसीलदार को लिखित शिकायत देकर मिट्टी हटवाने की मांग की गई, ताकि उनके खेतों तक पानी पहुंच सके और सिंचाई के बाद खेतों की बुआई की जा सके।

यह भी पढ़ें - टीनेजर्स को नहीं मिल रहा सुरक्षित यौन व्यवहार का ज्ञान

जानकारी के मुताबिक बरियारपुर बाईं नहर परियोजना के तहत धावा माइनर में पूर्व सरपंच विशाल सिंह के पुत्र लल्लू सिंह ने मिट्टी भर दी। पूर्व सरपंच पुत्र के इस कृत्य से एक सैकड़ा किसानों के खेत सिंचाई से वंचित हो रहे हैं। एसडीएम को शिकायत देने आए प्रेमचंद्र बाजपेयी, पप्पू तिवारी, बाला प्रसाद शुक्ल, विजय दत्त शुक्ल सहित अन्य किसानों ने कहा कि यदि मिट्टी नहीं हटवाई गई तो उनके खेत पानी से वंचित हो जाएंगे परिणामस्वरूप रबी फसल की बुआई नहीं हो सकेगी। किसानों ने जल्द से जल्द मिट्टी हटवाने की मांग की गई है।

यह भी पढ़ें - झांसी : अपराध से अर्जित गैंगस्टर सरदार सिंह गुर्जर की 50 लाख की सम्पत्ति कुर्क

इनका कहना

जानकारी मिलते ही मौके पर एसडीओ को भिजवाकर मिट्टी हटवाई जा रही है। कोई भी किसान सिंचाई से वंचित नहीं रहेगा।
आईबी. नायक, ईई, जल संसाधन विभाग

यह भी पढ़ें - हमीरपुर : जुए के खेल में सब कुछ हारने के बाद सर्राफा व्यवसायी ने लिखाई लूट की झूठी रिपोर्ट

हिन्दुस्थान समाचार

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0