उप्र के प्राथमिक विद्यालयों में बच्चे अब हर रोज 20 मिनट तक करेंगे साफ-सफाई

उत्तर प्रदेश के प्राथमिक विद्यालय अब ‘मेरा विद्यालय-स्वच्छ विद्यालय’ की थीम पर संचालित होंगे..

उप्र के प्राथमिक विद्यालयों में बच्चे अब हर रोज 20 मिनट तक करेंगे साफ-सफाई

लखनऊ,  

‘मेरा विद्यालय-स्वच्छ विद्यालय’ की थीम लागू करने को जारी हुआ शासनादेश  

उत्तर प्रदेश के प्राथमिक विद्यालय अब ‘मेरा विद्यालय-स्वच्छ विद्यालय’ की थीम पर संचालित होंगे। इसके तहत स्कूल के बच्चे प्रतिदिन 15 से 20 मिनट तक विद्यालय परिसर की सफाई करेंगे। इस संबंध में योगी सरकार ने बुधवार को शासनादेश भी जारी कर दिया।

बेसिक शिक्षा विभाग की अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार द्वारा जारी शासनादेश में कहा गया है कि परिषदीय विद्यालयों के सभी छात्र-छात्राओं को हर रोज 15 से 20 मिनट तक विद्यालय परिसर की सफाई करनी होगी। हालांकि कक्षा एक से पांच तक में छोटे बच्चों को इससे मुक्त रखा गया है। 

यह भी पढ़ें - विधानसभा में कागज बंद, अब कैसे होगा काम ?

शासनादेश में कहा गया है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 में भी बच्चों को स्वच्छता, जल एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरुकता एवं अपशिष्ट प्रबंधन की जानकारी देने का प्रावधान है।

यह भी कहा गया है कि विद्यालय की साफ-सफाई किसी एक व्यक्ति की जिम्मेदारी नहीं है बल्कि इस कार्य में अध्यापकों, विद्यार्थियों और अभिभावकों की सामूहिक जिम्मेदारी व नैतिक दायित्व है।

यह भी पढ़ें - झाँसी : यात्रियों और रेल संपत्ति की सुरक्षा को तत्पर रेल सुरक्षा बल, उत्तर मध्य रेलवे

विद्यालयों की सफाई के लिए स्कूल प्रबंधन को आवश्यक सामग्री के इंतजाम के बारे में भी शासनादेश में निर्देश दिया गया है।

यह भी कहा गया है कि विद्यालय परिसर में कब, कहां और कैसे सफाई कार्य किया जाये, इसके लिए एक कार्यक्रम सूचीबद्ध किया जाये और छात्रों को समूहों में बांटकर इस कार्य को सम्पन्न कराया जाये। 

इसके अलावा सप्ताह में एक दिन आडियो वीडियो या प्रिंट सामग्री के द्वारा बच्चों को साबुन से हाथ धोने, पानी की बचत करने और शौचालय का स्वच्छतापूर्वक उपयोग करने जैसे शिष्टाचार की जानकारी भी प्रदान की जाएगी।

यह भी पढ़ें - धर्मनगरी चित्रकूट में इसी वर्ष 70 सीटर क्षमता वाले विमान भरेंगे उडान

khelo aor jeeto | bundelkhand news quiz | lucky draw contest

हि.स

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0