बांदा में 12 से 14 आयु वर्ग के बच्चों को बुधवार से लगेगी ये कोविड वैक्सीन

जनपद बांदा में 12 से 14 आयु वर्ग के बच्चों का कोविड-19 वैक्सीनेशन 16 मार्च बुधवार से शुरू किया जा रहा है इसके लिए जिला चिकित्सालय..

बांदा में 12 से 14 आयु वर्ग के बच्चों को बुधवार से लगेगी ये कोविड वैक्सीन
फाइल फोटो

जनपद बांदा में 12 से 14 आयु वर्ग के बच्चों का कोविड-19 वैक्सीनेशन 16 मार्च बुधवार से शुरू किया जा रहा है इसके लिए जिला चिकित्सालय बांदा में विशेष वैक्सीनेशन सत्र लगाया जाएगा। इस बारे में जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अनिल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इस आयु वर्ग के बच्चों का कोरबेवैक्स वैक्सीन से वैक्सीनेशन किया जाएगा।

16 मार्च को राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस भी मनाया जाता है इसी दिन बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू होगा।  राज्य स्तर से जनपद बांदा के लिए 12 से 14 आयु वर्ग के बच्चों का लक्ष्य 76223 निर्धारित किया गया है। जिन बच्चों का जन्म वर्ष 2008, 2009 एवं 2010 में हुआ हो अर्थात जो बच्चे 12 वर्ष की आयु पूरी कर चुके हो। उनका  वैक्सीनेशन किया जाएगा साथ ही 16 मार्च 22 से 60 वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिकों को प्रिकॉशन डोज भी दी जाएगी।

यह भी पढ़ें - उद्यान महाविद्यालय के छात्रो ने बनाया हर्बल गुलाल

यह भी पढ़ें - विधान परिषद चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू, नामांकन स्थल पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम

यह भी पढ़ें - होली में रोडवेज ने सफर किया आसान, मंडल में 80 अतिरिक्त बसें चलाई

What's Your Reaction?

like
3
dislike
0
love
3
funny
0
angry
0
sad
0
wow
3