चित्रकूट : भव्य होगा 51वें राष्ट्रीय रामायण मेला का आयोजन : प्रशांत करवरिया

भगवान श्रीराम के प्रवास भूमि में 51वें राष्ट्रीय रामायण मेला को भव्यता के साथ महाशिवरात्रि के दिन से प्रारंभ किया जाएगा...

Dec 17, 2023 - 23:35
Dec 17, 2023 - 23:40
 0  4
चित्रकूट : भव्य होगा 51वें राष्ट्रीय रामायण मेला का आयोजन : प्रशांत करवरिया

महाशिवरात्रि को होगा शुभारंभ, सीएम और राज्यपाल कर सकते हैं उद्घाटन

चित्रकूट। भगवान श्रीराम के प्रवास भूमि में 51वें राष्ट्रीय रामायण मेला को भव्यता के साथ महाशिवरात्रि के दिन से प्रारंभ किया जाएगा। पांच दिवसीय मेले को लेकर समिति की साधारण सभा व नगर के संभ्रांत नागरिको, संतो, महंतो के साथ बैठक हुई।

यह भी पढ़े : चित्रकूट : दो सैकडा लोगो को नमो ऐप का ब्रांड एम्बेस्टर बनाएं : प्रभारी

रविवार को राष्ट्रीय रामायण मेला परिसर में मेले के आयोजन को लेकर कार्यकारी अध्यक्ष प्रशांत करवरिया की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि पूर्व सांसद भैरों प्रसाद मिश्र मौजूद रहे। कार्यकारी अध्यक्ष प्रशांत करवरिया एवं महामंत्री करुणाशंकर द्विवेदी ने बताया कि आगामी 51वें रामायण मेला समारोह को सुरुचिपूर्ण और उद्देश्यपरक करते हुए मेला की प्रतिष्ठा को ध्यान में रखते भव्य कराया जाएगा। जिसमें विभिन्न भाषाओं में उपलब्ध रामायणों के अधिकारी विद्वान, प्रवचन व्यास और सांस्कृतिक दल कलाकार देशभर से आमंत्रित किए जाएंगें। अलग-अलग क्षेत्रों के महान विभूतियों को भी समारोह में बुलाया जाएगा।

यह भी पढ़े : चित्रकूट : सीओ ने ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्यों को दिए टिप्स

बताया कि प्रसन्नता की बात है कि चित्रकूट के सभी मठ मंदिरों के महंत, जनता जनार्दन और विशेषकर डीएम समेत अन्य विभागीय अधिकारी समारोह को सफल बनाने में भरपूर सहयोग प्रदान करते हैं। बैठक में कई लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए। उद्घाटन के लिए सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व राज्यपाल को आमंत्रित करने का प्रस्ताव रखा गया। उन्होंने बताया कि 1973 में डा राममनोहर लोहिया की परिकल्पना के आधार पर प्रतिवर्ष रामायण मेला का आयोजन किया जाता है। आचार्य बाबूलाल जो डा लोहिया के निकट सहयोगियों में थे के प्रयासों से स्व गोपालकृष्ण करवरिया के सहयोग से रामायण मेला शुरू हुआ। इसके बाद उनके सुपुत्र स्व राजेश करवरिया ने दस वर्ष तक रामायण मेला संपन्न कराने में तन्मयता से सहयोग किया। रामायण मेला का मूल उद्देश्य रामकथा के माध्यम से राष्ट्रीय एकता, अखंडता और भावात्मक एकता को परिशिष्ट करना तथा अपनी गौरवशाली सांस्कृतिक विरासत,, मानवीय मूल्यो एवं नैतिक मूल्यों को उजागर करना है।

यह भी पढ़े : सिविल जज का मुद्दा गर्माया, कांग्रेस ने प्रदर्शन कर कहा- बेटियां सुरक्षित नहीं

इस मौके पर संत मदन गोपाल दास, महंत दिव्य जीवन दास, रामजी दास, रामकिशोर दास, दीनदयाल दास, भाजपा जिलाध्यक्ष लवकुश चतुर्वेदी, प्रद्युम्न कुमार उर्फ लालू दुबे, शिवमंगल प्रसाद मिश्र, राजाबाबू पांडेय, राजेन्द्र त्रिपाठी, मनोज मोहन गर्ग, आशीष पांडेय, चन्द्रिका प्रसाद दीक्षित, प्रदीप शुक्ला, विनोद मिश्रा, पूर्व जिलाध्यक्ष चन्द्रप्रकाश खरे, रामचन्द्र गुप्ता आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0