अल्ट्रा मेगा सोलर पार्क परियोजना का हुआ भूमि पूजन

मऊ मानिकपुर विधायक अविनाश चंद्र द्विवेदी व डीएम शिवशरणप्पा जीएन की उपस्थिति में टीएचडीसी इंडिया...

Feb 11, 2025 - 10:29
Feb 11, 2025 - 10:31
 0  11
अल्ट्रा मेगा सोलर पार्क परियोजना का हुआ भूमि पूजन

मानिकपुर विधायक व डीएम ने बताए फायदे

चित्रकूट। मऊ मानिकपुर विधायक अविनाश चंद्र द्विवेदी व डीएम शिवशरणप्पा जीएन की उपस्थिति में टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड एवं यूपी नेडा के संयुक्त उपक्रम टुस्को लिमिटेड द्वारा 800 मेगावाट अल्ट्रा मेगा सोलर पावर पार्क परियोजना का भूमि पूजन तहसील मऊ में किया।

विधायक ने कहा कि सोलर पार्क के निर्माण के लिए 15 गांव में 36 सौ एकड़ भूमि चिन्हित की गई है। जिसमें 3271 एकड़ भूमि का अनुबंध किया गया है। शेष भूमि के अनुबंध की कार्यवाही प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि किसानों को पैसा दिया जा रहा है। किसानों  से जो अनुबंध किया गया है हर तीसरे वर्ष पांच प्रतिशत बढ़ाया जाएगा। जिससे किसानों को फायदा मिलेगा। अधिक उत्पादन पर भी लाभ होगा। उन्होंने कहा कि कुछ लोग जमीन नहीं दिए हैं। जिससे 200 एकड़ जमीन घट रही है। जब यह भूमि मिल जाएगी तो कार्य की प्रगति बढ़ेगी। डीएम ने कहा कि 800 मेगावाट अल्ट्रा मेगा सोलर पावर पार्क टुस्को द्वारा शुरू किया जा रहा है जो जनपद के लिए महत्वपूर्ण परियोजना है। कहां कि यह परियोजना 47 सौ करोड़ का है जो एग्रीमेंट हो गया है। यह बड़ी उपलब्धि है। इस प्रोजेक्ट से इन्वेस्टमेंट रोजगार का नया अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश है कि जनपद में ऐसी प्रोजेक्ट लगाकर आच्छादित किया जाए। जिससे रोजगार का नया अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट से बरगढ़ मानिकपुर में बहुत बड़ा मैसेज लोगों तक जाएगा। उन्होंने कहा कि जिले के अंतर्गत दूरदराज के गांव में स्थानीय विकास के साथ उत्तर प्रदेश को सस्ती बिजली आपूर्ति और ग्रेड स्टेबिलिटी का दोहरा लाभ होगा। उन्होंने किसानों से कहा कि किसी के बहकावे में न आए। जिनकी जमीन है उनको भी फायदा होंगा। किसान के ऊपर कोई दबाव नहीं है। इस अवसर पर एडीएम उमेश चंद्र निगम, एसडीएम मऊ सौरभ यादव, परियोजना अधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव, टुस्को के उप महाप्रबंधक जितेंद्रनाथ सिंह, एसोसिएट अधिकारी हरिनाम सिंह, पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवल किशोर मिश्र, सहायक प्रबंधक पंकज सिहाग, अभियंता आयूष नेगी, सहायक प्रबंधक राकेश कुमार मीणा, अभियंता बादल सिंह पटेल, कनिष्ठ अभियंता अनुज चौधरी व जयकरण सिंह आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0