चित्रकूट : व्यापारियों का शोषण व उत्पीड़न नहीं किया जाएगा बर्दाश्त: शानू गुप्ता

राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन की बैठक मंगलवार को खोही बाजार में संपन्न हुई...

चित्रकूट : व्यापारियों का शोषण व उत्पीड़न नहीं किया जाएगा बर्दाश्त: शानू गुप्ता

गंगा केशरवानी सर्वसम्मति से बने व्यापार संगठन खोही के अध्यक्ष

चित्रकूट। राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन की बैठक मंगलवार को खोही बाजार में संपन्न हुई। जिसमें खोही बाजार की कमेटी का नव गठन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ व्यवसाई विजय प्रकाश मोदनवाल ने किया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय महामंत्री संगठन शानू गुप्ता भी उपस्थित रहे।

यह  भी पढ़े : चित्रकूट : पीएम से मिले सांसद, धर्मनगरी के विकास को सौपा पत्र

कामदगिरि परिक्रमा मार्ग खोही बाजार में हुई व्यापारियों की बैठक में सर्वसहमति से खोही बाजार का अध्यक्ष गंगा केशरवानी व संदीप गुप्ता को महामंत्री, प्रकाश नारायण गर्ग को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, अजय मोदनवाल को उपाध्यक्ष, कृष्ण प्रसाद केशरवानी को संगठन मंत्री, रमेश केशरवानी उर्फ लाला को कोषाध्यक्ष, विजय प्रकाश उर्फ छोटेलाल को मीडिया प्रभारी, प्रकाश मोदनवाल को मुख्य संरक्षक, संजीव कुमार, केशव प्रसाद त्रिपाठी व दुर्गा प्रसाद केशरवानी को संरक्षक, राकेश कुमार, विदित कुमार, दिनेश कुमार, शारदा प्रसाद को मंत्री समाजसेवी व राष्ट्रीय महामंत्री संगठन शानू गुप्ता ने घोषित कर मनोनीत किया। 

यह  भी पढ़े : चित्रकूट : विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन

बैठक में खोही व्यापारियों ने फूड विभाग से सम्बन्धित जटिल समस्या बताई। जिस पर राष्ट्रीय महामंत्री संगठन शानू गुप्ता ने फोन के माध्यम से फूड अधिकारियों से वार्ता कर समस्या का निदान कराया। उन्होंने कहा कि व्यापारियों के मान, सम्मान, स्वाभिमान की रक्षा के लिए राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन का जन्म हुआ है। व्यापारियों का शोषण व उत्पीड़न किसी भी कीमत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आगामी 7 जनवरी को दो दिवसीय चित्रकूट धाम में प्रांतीय व्यापारी सम्मेलन होगा। जिसमें व्यापारियों की प्रत्येक समस्याओं पर मंथन तथा पर्यटन उद्योग व व्यापार रोजगार की दृष्टि से प्रांतीय व्यापारी सम्मेलन होगा। जिसमें खोही बाजार के सभी व्यापारी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगें। अमावस्या पर्व पर प्रशासनिक अधिकारी व व्यापारी पदाधिकारी एक-दूसरे का सहयोग कर व्यवस्था में सहयोग करें।

यह  भी पढ़े : चित्रकूट : 82 रनो से हारा जौनपुर, फाइनल में पहुंची भदोही

इस मौके पर जिलाध्यक्ष प्रमोद जायसवाल, मंडल मंत्री विनोद आर्य, युवा जिला उपाध्यक्ष अमित गुप्ता, कृष्णा, दीपांशु, संजीव कुमार, दिनेश प्रसाद, केशव, सुशील पाण्डेय, अनिल कुमार आदि मौजूद रहे।

यह  भी पढ़े : चित्रकूट : पायनियर्स क्लब ने जरूरतमंदों को वितरित किए कम्बल

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0