चित्रकूट : पांच वर्षीय पुत्र की कुल्हाड़ी से काटकर पिता ने की हत्या

मऊ थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत सखौंहा के मजरा दुबारी में देर रात को पत्नी से विवाद के बाद रो रहे पांच वर्षीय बेटे को पिता ने...

चित्रकूट : पांच वर्षीय पुत्र की कुल्हाड़ी से काटकर पिता ने की हत्या

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार 

चित्रकूट। मऊ थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत सखौंहा के मजरा दुबारी में देर रात को पत्नी से विवाद के बाद रो रहे पांच वर्षीय बेटे को पिता ने कुल्हाड़ी से काट डाला। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पड़ोसियों ने कमरे में लगी आग पर पानी डालकर बुझा दिया।

यह भी पढ़े : जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन ने वेयरहाउस का किया निरीक्षण

मजरा दुबारी गांव निवासी राजकुमार का सोमवार तड़के करीब तीन बजे पत्नी शिवकुमारी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद आपा खोते हुए उसने पास ही चारपाई पर सो रहे पांच वर्षीय पुत्र सत्यम को कुल्हाड़ी से काट डाला। शिवकुमारी तीन अन्य बच्चों को लेकर किसी तरह मौके से भागने में कामयाब रही। इसके बाद आरोपी राजकुमार ने खुद को एक कमरे में बंद कर घर में आग लगा दी। शोर सुनकर पहुंचे गांववासियों ने आनन-फानन में आग बुझाई। इसी बीच मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच में पता चला है कि आरोपी राजकुमार पत्नी पर शक करता था। जिसे लेकर आए दिन दोनों के बीच विवाद भी होता रहता था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़े : डीएम ने मेला क्षेत्र का भ्रमण कर लिया व्यवस्थाओं का जायजा

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0