जूनियर विद्यालयों की बालिकायें प्राप्त कर रहीं आत्मरक्षा प्रशिक्षण

राज्य परियोजना निदेशालय लखनऊ के निर्देशानुसार रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण के अन्तर्गत जिले के उच्च...

Feb 17, 2025 - 10:43
Feb 17, 2025 - 10:46
 0  1
जूनियर विद्यालयों की बालिकायें प्राप्त कर रहीं आत्मरक्षा प्रशिक्षण

चित्रकूट। राज्य परियोजना निदेशालय लखनऊ के निर्देशानुसार रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण के अन्तर्गत जिले के उच्च प्राथमिक विद्यालयों/कम्पोजिट विद्यालयों/कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में यह प्रशिक्षण चल रहा है।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बीके शर्मा के आदेशानुसार रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण विद्यालयों में चल रहा है। एबीएसए नगर शशांक शेखर शुक्ला के मार्गदर्शन मेें उच्च प्राथमिक विद्यालय कोलगदहिया, कम्पोजिट विद्यालय कछारपुरवा, उच्च प्राथमिक विद्यालय रिहुटियां, में प्रशिक्षक श्यामसुन्दर यादव बालिकाओं को प्रशिक्षण दे रहें हैं। 

उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण से बालिकाओं में आत्मरक्षा की भावना जागृत होती है और उनका मनोबल बढता है । जो प्रशिक्षण दिया जा रहा है उससे बालिकाओं को  चाहे वह ट्रेन का सफर हो बस का सफर हो या कहीं अकेले जा रहीं हैं या अचानक लड़ाई झगडा हो जाता है इस प्रशिक्षण से बालिकायें अपनी स्वयं की तो रक्षा करेंगी ही अन्य का भी सहयोग करेंगी। प्रशिक्षण के लिये बालिकाओं में बहुत ही उत्साह है और आत्मरक्षा प्रशिक्षण में बालिकायें बढ-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं। डीसी बालिका शिक्षा संतोष साहू ने कहा कि  यह प्रशिक्षण 2 साल से लगातार जिले में हो रहा है। लगभग 85 प्रतिशत बालिकायें प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी हैं।

उच्च प्राथमिक विद्यालय कोलगदहिया के प्रधानाध्यापक अशर्फीलाल सिंह ने कहा कि आत्मरक्षा प्रशिक्षण से स्कूल की सभी छात्राओं बहुत ही फायदा है क्यों कि आज के समाज में बालिकायें एवं महिलायें असुरक्षा महसूस करती रहती है । यह प्रशिक्षण प्राप्त कर बालिकायें अपनी तो रक्षा करेंगी ही व दूसरों की भी रक्षा कर सकेगीं।

इस मौके पर  इंजार्च प्रधानाध्यापिका रचना यादव, सहायक अध्यापक विद्यासागर पटेल, प्रधानाध्यापक विनोद सिंह हाडा रिहुटिया आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0