आरएसएस के वर्ग में घर-घर संघ को पहुंचाने पर हुआ विचार मंथन

दीनदयाल शोध संस्थान के उद्यमिता विद्यापीठ परिसर के डॉ. राममनोहर लोहिया सभागार में मंगलवार को आरएसएस...

Nov 5, 2024 - 23:24
Nov 5, 2024 - 23:29
 0  7
आरएसएस के वर्ग में घर-घर संघ को पहुंचाने पर हुआ विचार मंथन

राष्ट्रवाद की भावना जागृत होने से ताकतवर होगा देश : भागवत

चित्रकूट। दीनदयाल शोध संस्थान के उद्यमिता विद्यापीठ परिसर के डॉ. राममनोहर लोहिया सभागार में मंगलवार को आरएसएस का वर्ग शुरु हुआ। 

यह भी पढ़े : चित्रकूट : बैंकों से स्वीकृत आवेदनों के वितरित कराएं ऋण : डीएम

दो दिवसीय प्रांत संघ चालक वर्ग में संघ प्रमुख मोहन भागवत ने महाकौशल प्रांत में संगठन को हर गांव तक पहुंचाने के लिए प्रांत, जिला, महानगर व नगर चालकों से राय मांगी। इस पर गंभीरता से काम करने पर जोर दिया। खासकर मुस्लिम बस्तियों में संघ की शाखा लगाने के लिए संभावित परेशानियों पर चर्चा की गई। किसी परेशानी होने पर बस्ती में जाकर बातचीत करने की भी योजना बनाई गई। इसमें महाकौशल प्रंात के 34 जिलों व 10 विभागों के एक सैकडा से अधिक प्रांत, जिला, महानगर, नगर चालक पदाधिकारी शामिल हुए। वर्ग के पहले दिन संघ प्रमुख ने कहा कि एकजुटता व राष्ट्रवाद की भावना को हर परिवार में जागृत करने से देश ताकतवर होगा। कोई व्यक्ति अकेला नहीं है। दरअसल कुटुंब ही इंसान की सामाजिक, सांस्कृतिक व आर्थिक इकाई है। हर व्यक्ति को पहला संस्कार परिवार से ही मिलता है। संघ परिवार से मिले संस्कार को कार्यकर्ता देश हित में लगाए। इससे उसके अंदर राष्ट्रवाद की भावना आएगी।

यह भी पढ़े : चित्रकूट : हरी झंडी दिखाकर यातायात माह नवम्बर का हुआ शुभारंभ

प्रशिक्षण वर्ग में 2025 में इस शताब्दी वर्ष के पूर्व ही संघ को गांव गांव तक पहुंचाने को लेकर योजना पर काम करने पर जोर दिया गया। संघ के मूल सिद्धांत पर भी चर्चा की गई। ज्यादा से ज्यादा संघ के करीब युवा वर्ग आए युवा संघ से जुड़े मलिन व मुस्लिम बस्तियों, सेवा बस्तियों में रहने वाले लोग संघ से जोडने पर चर्चा हुई। संघ को समझाने के लिए घर-घर संघ को पहुंचाने पर मंथन किया गया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0