चित्रकूट : नौ दिसम्बर को राष्ट्रीय लोक अदालत

राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार नौ दिसम्बर को जनपद न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन...

चित्रकूट : नौ दिसम्बर को राष्ट्रीय लोक अदालत

बैठक कर अधिकाधिक पारिवारिक वाद निस्तारण पर दिया गया जोर

चित्रकूट। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार नौ दिसम्बर को जनपद न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाना है। इस संबंध में गुरुवार को प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय कृष्ण यादव की अध्यक्षता में प्री-ट्रायल बैठक हुई। इस मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अपर जिला जज फर्रुख इनाम सिद्दीकी मौजूद रहे।

यह भी पढ़े : चित्रकूट : योजनाओं से जनता को लाभान्वित करने का काम कर रही भाजपा : सांसद

इस अवसर पर प्री-ट्रायल वादों के साथ न्यायालय में लम्बित मामलों को भी सुलह समझौते से निपटाने पर विशेष बल देते हुये प्रधान न्यायाधीश ने कहा कि लोक अदालत का उद्देश्य विवादों का सौहार्दपूर्ण समाधान है। कहा कि पक्षकारों के मध्य सुलह समझौते के माध्यम से किया गया विवादों का निपटारा अन्तिम रूप से हो जाता है। सििचव ने कहा कि अधिकाधिक पारिवारिक विवादों का निस्तारण किया जाए।

यह भी पढ़े : चित्रकूट : किसानों की समस्याओं पर होगी कार्यवाही : डीएम

बैठक में जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सत्य हरण यादव, काउंसलर राधा देवी, अनिल श्रीवास्तव, राजाराम सिंह, सचिन श्रीवास्तव, राजकुमार यादव, विकास श्रीवास्तव, देवेन्द्र कुमार पांडेय आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।

यह भी पढ़े : उप्र परिवहन निगम की बसों में लगाया जाएगा एंटीस्लीप डिवाइस, यात्रा होगी सुरक्षित

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0