निराला की स्मृति एवं डॉ. देशराज की पुण्यतिथि पर हुई काव्य गोष्ठी

प्रख्यात साहित्यकार महाकवि सूर्यकांत त्रिपाठी निराला की स्मृति एवं भारतीय साहित्यिक संस्थान के संस्थापक जयदेव...

Feb 15, 2025 - 10:08
Feb 15, 2025 - 10:11
 0  2
निराला की स्मृति एवं डॉ. देशराज की पुण्यतिथि पर हुई काव्य गोष्ठी

चित्रकूट। प्रख्यात साहित्यकार महाकवि सूर्यकांत त्रिपाठी निराला की स्मृति एवं भारतीय साहित्यिक संस्थान के संस्थापक जयदेव संस्कृत महाविद्यालय तरौंहा के पूर्व प्रवक्ता डॉ. देशराज पांडेय की पुण्यतिथि के अवसर पर डॉ. भाभा कॉन्वेंट स्कूल में पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता महाराष्ट्र से आए समाजसेवी अजीत कुमार ने की। मुख्य अतिथि बालाजी मंदिर के महंत कृपा शंकर तिवारी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी अभिमन्यु, प्रेमचंद्र यादव उपस्थित रहे। इस मौके पर काव्य गोष्ठी का भी आयोजन किया गया। साहित्यकारों को संस्था के प्रबंधक एवं कार्यक्रम संयोजक डॉ. मनोज द्विवेदी ने अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। वरिष्ठ शायर एवं गजलकार अख्तर फराज ने अपनी स्वरचित पुस्तक रुख्सारे गजल उपस्थित साहित्यकारों को प्रदान की। काव्य गोष्ठी में वरिष्ठ साहित्यकार पूर्व प्रधानाचार्य दिनेश चौहान, संदीप श्रीवास्तव, गीतकार प्रवक्ता श्रीनारायण तिवारी, शायर हबीब खान, गीतकार दिनेश दीक्षित संघर्षी, गीतकार गुरु प्रसाद, शिवशंकर विश्वकर्मा, युवा शायर गजलकार विक्रम वितुल, डॉ. रामप्यारे विश्वकर्मा आदि ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत कर समां बांध दिया। महाराष्ट्र से आए वरिष्ठ समाजसेवी अजीत कुमार ने कहा कि मंदाकिनी नदी पुनर्जीवन अभियान में सहयोग करेंगें।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0