रेलवे पुलिस को गेट खुलवाने में करना पड़ता है जद्दोजहद
महाकुंभ के लिए जा रही ट्रेनो में बहुत भीड़ चल रही है। चित्रकूटधाम रेलवे स्टेशन में ट्रेनो पहुंचने पर पहले से बोगी...

ट्रेनो का दरवाजा नहीं खोलते यात्री, बोगी में चढ़ने को हो रही मारामारी
चित्रकूट। महाकुंभ के लिए जा रही ट्रेनो में बहुत भीड़ चल रही है। चित्रकूटधाम रेलवे स्टेशन में ट्रेनो पहुंचने पर पहले से बोगी में मौजूद श्रद्धालु बोगी का दरवाजा नहीं खोल रहे हैं। प्लेटफार्म पर मौजूद श्रद्धालु डिब्बे के अंदर चढने के लिए पूरा जोर लगा देते हैं। यदि सावधानी नहीं बरती गई तो यहां भी दिल्ली की तरह हादसा हो सकता है। ट्रेन चलने लगती है इसके बाद भी दौडकर श्रद्धालु बोगी में चढने का प्रयास करते हैं। महाकुंभ के चलते प्रयागराज से आने जाने वाली सभी टेªनों में इस समय खचाखच भीड़ चल रही है। सभी बोगियों में दरवाजे तक श्रद्धालु बैठे रहते हैं। कई की बोगी के दरवाजे बंद रहते हैं। जैसे चित्रकूट रेलवे स्टेशन में ट्रेन पहुंचती है तो यात्रा करने वाले श्रद्धालु दरवाजे के साथ ही अपनी खिड़कियां बंद कर लेते हैं। प्लेटफार्म से चढने वाले यात्री किसी भी हाल में टेªन में चढने की कोशिश करते हैं। जीआरपी व आरपीएफ के जवानों की मदद से किसी तरह से यदि डिब्बे का दरवाजा खुलवाते हैं तो उसमें एक साथ भीड़ घुसने की कोशिश करती है। इसके बाद भी कई श्रद्धालु ट्रेन में नहीं चढ़ पाते। यदि समय से सावधानी नहीं बरती गई तो यहां भी दिल्ली की तरह हादसा हो सकता है।
What's Your Reaction?






