चित्रकूट : शिक्षक करें ईमानदारी से कर्तव्यों का निर्वहन : अतुल दत्त तिवारी

क्षेत्रीय मिनी बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन पोद्दार इंटर कॉलेज सीतापुर के मैदान में मुख्य अतिथि...

चित्रकूट : शिक्षक करें ईमानदारी से कर्तव्यों का निर्वहन : अतुल दत्त तिवारी

क्षेत्रीय बाल क्रीड़ा  प्रतियोगिता का हुआ भव्य शुभारंभ

चित्रकूट। क्षेत्रीय मिनी बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन पोद्दार इंटर कॉलेज सीतापुर के मैदान में मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख कर्वी गोमती देवी एवं अध्यक्षता डा, राजीव कुमार पाठक प्रधानाचार्य पोद्दार इंटर कॉलेज सीतापुर ने किया। अतिथियों के स्वागत में घोष दल डॉ भीमराव अंबेडकर पब्लिक स्कूल तथा 12 संकुलों के शिक्षक शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया। सर्वप्रथम सरस्वती वंदना के पूजन अर्चन के बाद स्वागत समारोह किया गया। तत्पश्चात झंडा फहराकर एवम् कबूतर उड़ाकर तथा पटाखे फोड़कर क्षेत्र चित्रकूट की रैली का शुभारंभ किया गया।

यह भी पढ़े : चित्रकूट : खेलकूद जीवन के लिए बहुत ही आवश्यक : अशोक जाटव

मुख्य अतिथि ने अपने-अपने उद्बोधन में कहा कि समस्त छात्राएं मिलकर आपसी सामंजस्य से प्रतियोगिताएं संपन्न करें तथा अपने क्षेत्र का नाम रोशन करें। खंड शिक्षा अधिकारी अतुल दत्त तिवारी ने कहा कि प्रत्येक निर्णायक ईमानदारी पूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे तथा रैली को संपन्न करेंगे। समस्त छात्र छात्राओं को मेरी तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं। तत्पश्चात समस्त प्रतिभागी छात्र छात्राओं को एवं उनके शिक्षकों को शपथ दिलाई गई।

यह भी पढ़े : चित्रकूट : नौ दिसम्बर को राष्ट्रीय लोक अदालत

शपथ के पश्चात पूर्व वर्ष का चौंपियन छात्र कोमल प्राथमिक विद्यालय बालापुर माफी ने मशाल लेकर तालिया की गड़गड़ाहट के बीच दौड़ पूरी किया। स्वागत गान में पूर्व माध्यमिक विद्यालय लोडवारा की छात्राएं तथा सरस्वती वंदना में पूर्व माध्यमिक विद्यालय  कसहाई की छात्राएं मनमोहक प्रस्तुति प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथियों के द्वारा 100 मीटर दौड़ बालक बालिका 50 मीटर दौड़ का  शुभारंभ किया गया।

यह भी पढ़े : चित्रकूट : किसानों की समस्याओं पर होगी कार्यवाही : डीएम

इसके पश्चात खेल के मैदान में कबड्डी खो खो योग, जिमनास्टिक, तैराकी, लंबी कूद, ऊंची कूद, कुश्ती, बैडमिंटन सहित तमाम कार्यक्रम किए जाने हैं संकुल खोह की कबड्डी संकुल क पसेठी से हुई। जिसमें संकुल खोह की छात्राओं ने बाजी मारी। इसी प्रकार पूर्व माध्यमिक विद्यालय लोदवारा की छात्राओं ने दौड़ प्रथम स्थान दर्ज किया। लंबी कूद में पूर्व माध्यमिक विद्यालय कोलगदहिया की छात्रा संध्या देवी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

यह भी पढ़े : चित्रकूट : योजनाओं से जनता को लाभान्वित करने का काम कर रही भाजपा : सांसद

इस मौके पर राजेंद्र कुशवाहा, संध्या राय, महेंद्र सिंह, कुबेर सिंह, गऊदीन पटेल, सीमा सिंह, दयानंद सिंह, ओम प्रकाश सिंह, विनोद सिंह हाड़ा सहित तमाम शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0