चित्रकूट : पत्नी ने की खुदकुशी, फिर ट्रेन के आगे कूदा पति
पत्नी की मौत की सूचना पाकर पति ट्रेन के आगे कूद गया। जिससे उसकी भी मौत हो गई। घटना से दोनो पक्षों में कोहराम...

दम्पति की मौत से ससुराली व मायके पक्ष में मारपीट की बनी स्थिति, पुलिस ने शांत कराया मामला
चित्रकूट। पत्नी की मौत की सूचना पाकर पति ट्रेन के आगे कूद गया। जिससे उसकी भी मौत हो गई। घटना से दोनो पक्षों में कोहराम मच गया। मर्चरी हाउस में मायका व ससुराली पक्ष के बीच मारपीट तक के हालात बन गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया। शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है।
भरतकूप थाना क्षेत्र के पतौड़ा निवासी शिवलाल यादव (22) की शादी सदर कोतवाली क्षेत्र के लौढ़िया खुर्द निवासी राजेश यादव की पुत्री जानकी देवी (20) के साथ 25 अप्रैल 2024 को हुई थी। जानकी करीब दो माह से मायके में थी जो शनिवार को मायके पक्ष की एक रिश्तेदारी में निमंत्रण में गई थी। वहीं पर फोन से पति से बातचीत हुई और रविवार की सुबह ही वह मायके लौट आई थी। शाम को पिता व भाई शारदा को खाना खिलाने के बाद सो गई थी। सुबह परिजनों ने लकड़ी की बल्ली में दुपट्टा से शव लटकता देखा तो होश उड़ गए। घटना की सूचना उसके ससुराल पहुंची तो ससुराली पक्ष आए और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सोमवार की दोपहर को पति शिवलाल पत्नी की ग्लानि में भरतकूप के सुदिनपुर के पास ट्रेन के सामने कूद गया। जिससे उसकी भी मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही पोस्टमार्टम हाउस में मायके व ससुराली पक्ष में कहासुनी हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि मारपीट की नौबत आ गई लेकिन पुलिस ने पहुंचते ही समझा बुझाकर मामला शांत कराया। पुलिस ने शिवलाल क शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। शाम तक जानकी का पोस्टमार्टम हो गया था। घटना की सूचना मिलते ही सपा जिलाध्यक्ष शिवशंकर सिंह यादव, नरेंद्र यादव भी पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दिया।
What's Your Reaction?






