जगदगुरु के व्यक्तित्व व कृतित्व विषय पर कार्यशाला प्रारंभ
जगदगुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग राज्य विश्वविद्यालय में जगद्गुरु रामभद्राचार्य के व्यक्तित्व एवं कृतित्व विषय...

चित्रकूट। जगदगुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग राज्य विश्वविद्यालय में जगद्गुरु रामभद्राचार्य के व्यक्तित्व एवं कृतित्व विषय पर पांच दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन जगद्गुरु रामभद्राचार्य शोध पीठ के तत्वावधान में किया गया।
कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए कुलपति प्रो शिशिर पांडेय ने कहा कि भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी जगदगुरु के व्यक्तित्व एवं कृतित्व से संबंधित शोध कार्यों को बढ़ावा दिया जाएगा। साथ ही उनके कृतित्व से संबंधित नए आयाम को समझने में भी मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि शोध पीठ के माध्यम से जो शोध परियोजनाएं संपन्न की जाएगी उनमें विश्वविद्यालय स्तर से विशेष सहयोग प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित कुलाधिपति के निजी सचिव रमापति मिश्र ने कहा कि जगदगुरु का व्यक्तित्व स्वयं में मानव मूल्यों का आदर्श प्रकाश स्तंभ है। जिसको समझ कर नवीन जीवन मूल्यों को अपनाने में विशेष मदद मिलेगी। कार्यशाला के उद्घाटन में डा महेंद्र कुमार उपाध्याय, डॉ निहार रंजन मिश्र, डॉ किरण त्रिपाठी, डॉ गुलाबधर, डॉ विशेष दुबे, डॉ रजनीश कुमार सिंह आदि मौजूद रहे। शिक्षा संकाय के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ दुर्गेश कुमार मिश्रा ने आभार जताया। संचालन असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ नीतू तिवारी ने किया।
What's Your Reaction?






