चित्रकूट पुलिस ने 56 लाख के गांजा समेत चार अन्तरजनपदीय तस्करों को किया गिरफ्तार

जनपद में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम में जुटी पुलिस टीम को बड़ी..

चित्रकूट पुलिस ने 56 लाख के गांजा समेत चार अन्तरजनपदीय तस्करों को किया गिरफ्तार

जनपद में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम में जुटी पुलिस टीम को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने 04 अन्तरजनपदीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर किया है। उनके कब्जे से 56 लाख 60 हजार की कीमत का गांजा व अवैध शस्त्र बरामद किया है।

पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने गुरुवार को पत्रकार वार्ता कर अन्तरजनपदीय गांजा तस्करों को दबोचे जाने का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री की रोकथाम के लिए चलाये जा रहे विशेष अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट शैलेन्द्र कुमार राय के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी अपराध हर्ष पाण्डेय के नेतृत्व में स्विफ्ट डिजायर कार से 56 किलो 600 गांजा व अवैध शस्त्र के साथ 04 अन्तरजनपदीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़ें - बर्थडे पार्टी में आए रिश्तेदार को छोड़ने गए बीएससी के छात्र को पुलिस ने बना दिया गांजा तस्कर

एसपी ने बताया कि बुधवार की रात्रि में चौकी प्रभारी शिवरामपुर राकेश मौर्य तथा उनकी टीम द्वारा खुटहा के पास प्रयागराज-बांदा नेशनल हाईवे से स्विफ्ट डिजायर कार से अवैध गांजा ले जाते हुये अभियुक्त शिवकुमार यादव पुत्र रमाकान्त निवासी मानपुर थाना राबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र, सुरेश कुमार पुत्र रामकेसी हरिजन निवासी खलिहारी थाना रायपुर जनपद सोनभद्र को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान कार से 02 बोरा में 28 बण्डल गांजा बरामद हुआ। जिसका वजन कुल 56 किलो 600 ग्राम है। इसके अलावा अभियुक्तों के कब्जे से एक तमंचा व चार कारतूस 315 बोर बरामद किए हैं।

एसपी ने बताया कि पकड़े गए गांजा तस्करों से पूछताछ के क्रम में अपने 02 साथी अजीमुलहक अंसारी पुत्र स्व0 फरियाद हुसैन निवासी ग्राम पड़री थाना रायपुर जनपद सोनभद्र हाल पता आरटीएस क्लब के पास निराला नगर सूर्यमणि द्विवेदी के मकान राबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र व प्रदीप मिश्रा उर्फ मंगल पुत्र स्व0 सूरजबली मिश्रा निवासी ग्राम पिण्डारण थाना मरका जनपद बांदा को जनपद सोनभद्र राबर्ट्सगंज द्वारा गांजा सप्लाई करने की बात का पता चला। पूछताछ के आधार पर पुलिस टीम तत्काल सोनभद्र पहुंचकर दोनों अभियुक्तों गिरफ्तार कर लिया गया।

एसपी ने बताया कि पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि चारों लोग एक संगठित गिरोह है, जो बिहार से गांजा लाकर उ0प्र0 के विभिन्न जनपदों में तस्करी करते हैं। चारों तस्करों के खिलाफ थाना कोतवाली कर्वी में मु0अ0सं0 505/21 धारा 08/20 एनडीपीएस एक्ट व मु0अ0सं0 506/21 03/25 आर्म्स एक्ट बनाम सुरेश कुमार उपरोक्त तथा मु0अ0सं0 507/21 धारा 03/25 आर्म्स एक्ट बनाम शिवकुमार उपरोक्त पंजीकृत किया गया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में चौकी प्रभारी शिवरामपुर राकेश कुमार मौर्या, आरक्षी मंगल सविता, रणवीर, उमेश कुमार आदि शामिल रहे।

यह भी पढ़ें - जालौन में सत्ता के नशे में चूर भाजपा नेता ने युवक को मारी गोली

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
1
funny
0
angry
1
sad
0
wow
0