चित्रकूट पुलिस ने 310 बोरी नकली खाद बरामद की, 2 अभियुक्त गिरफ्तार

चित्रकूट में मऊ कस्बे के मंडोर रोड पर पुलिस ने छापा मारकर 300 बोरी नकली खाद बरामद की है और इस सिलसिले में दो..

चित्रकूट पुलिस ने 310 बोरी नकली खाद बरामद की, 2 अभियुक्त गिरफ्तार

चित्रकूट में मऊ कस्बे के मंडोर रोड पर पुलिस ने छापा मारकर 300 बोरी नकली खाद बरामद की है और इस सिलसिले में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार  किया है। करामत खाद की कीमत लगभग 372000 की बताई जा रही है। 

यह भी पढ़ें - फर्जी दस्तावेज के साथ भारत में रह रहे बांग्लादेशी को मिली चार साल की सजा

क्षेत्राधिकारी मऊ सुबोध गौतम के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक मऊ आनन्द कुमार सिह द्वारा मय हमराही फोर्स व जिला कृषि अधिकारी चित्रकूट के साथ अन्तर्राज्यीय सीमाओं के निकटवर्ती जनपदों  में उर्वरको की उपलब्धता एवं वितरण  की सघन निगरानी किये जाने के क्रम मे दौराने गस्त अपराधियो की तलाश मे जगह जगह की जा रही छापेमारी के दौरान मुखविर खास से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम सुरजीपुरवा मजरा सुरौधा में अखिलेश पासी के निर्माणाधीन मकान को किराये पर लेकर मन्डौर रोड कस्वा मऊ के श्यामू व रामू केशरवानी पुत्र गण राममिलन केशरवानी द्वारा बाहर से नकली खाद चीनी की बोरियों मे भरकर सस्ते दामों पर लाकर उसको सरकारी इफ्को डीएपी की बोरी कानपुर से छपवाकर उन बोरियो मे नकली खाद को भरकर और इफ्को डीएपी खाद के रुप मे आस पास के क्षेत्रो में भारी व असली दामों पर बेच रहे है ।

इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक मऊ द्वारा जिला कृषि अधिकारी / उर्वरक निरीक्षक चित्रकूट को बुलाकर साथ लेकर संयुक्त रुप से ग्राम सुरजीपुरवा में अखिलेश पासी के निर्माणाधीन मकान मे दविश दी गयी जहां पर उपरोक्त दोनो अभियुक्त श्यामू व रामू केशरवानी नकली खाद को इफ्को डी0ए0पी0 की बोरियो मे भरते हुए पकड़े गये उनके कब्जे से कुल 310 बोरी नकली खाद बरामद हुयी जिसको सील मुहर करके थाना मऊ परिसर मे लाकर रखवाया गया और दोनो अभियुक्तो के विरुद्ध थाना मऊ मे आवश्यक वस्तु अधिनियम पंजीकृत कर उनका चालान न्यायालय किया जा रहा है । पुलिस की बड़ी कार्यवाही से किसानो के साथ हो रही बड़ी धोखाधड़ी से मुक्ति मिलेगी ।  

यह भी पढ़ें - कानपुर में सर्राफा दुकानदार पिता-पुत्र को गोली मार बदमाशों ने लूटा बैग

बरामदगी का विवरणः- एक बोरी मे दो अदद बोरा सिलने की मशीन, एक बोरी मे दो अदद बोरा सिलने की मशीन,एक झोले में 10 अदद बिल्टी पैड व एक बण्डल धागा, 209 बोरी खाद अन्नदाता जिब्रो उर्वरक, 7 बोरी खाद किरवाद बलरामपुर चीनी मिल, 31 बोरी स्वास्तिक उर्वरक खाद,19 बोरी खाद अन्नदाता सल्फोनिक उर्वरक,16 बोरी खाद जिसके बोरे पर धनराज लिखा है,28 बोरी डीएपी खाद इफ्को, 06 बोरा में 300 बोरी खाली अन्नदाता उर्वरक, 02 बोरा में 70 बोरी खाली स्वास्तिक उर्वरक, 01 बोरा में 09 खाली अदद बोरा बलरामपुर चीनी मिल का व 88 खाली बोरी आईपीएल डीएपी की व 08 खोली बोरी इफ्को उर्वरक डीएपी गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक मऊ आनन्द कुमार सिह,,उ0नि0 मेवालाल मौर्य, हे0का0 राजबहादुर सिह, का0 शक्ति सिह, अमित चौरसिया,  अरविन्द्र कुमार मौर्य  व शिवम मिश्रा शामिल रहे।

यह भी पढ़ें - व्हाट्सएप पर हिन्दू देवियों की आपत्तिजनक फोटो वायरल करने वाले को बांदा पुलिस ने खोज निकाला

What's Your Reaction?

like
1
dislike
1
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
1