चित्रकूट पुलिस ने जब्त की गांजा-भांग की बड़ी खेप

पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल के निर्देशन में मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री की रोकथाम के लिए चलाये जा रहे विशेष अभियान में राजापुर पुलिस टीम को बड़ी सफलता मिली है...

चित्रकूट पुलिस ने जब्त की गांजा-भांग की बड़ी खेप

चित्रकूट

  • दो लाख की कीमत का अवैध गांजा व भांग बरामद, तस्कर लल्ली याज्ञिक फरार
  • एसपी अंकित मित्तल के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान में मिली बड़ी सफलता
  • राजापुर पुलिस ने बरामद किया गांजा और भांग

प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह तथा उनकी टीम ने राजापुर कस्बे में आलोक कुमार गुप्ता के मकान के पीछे वाले हिस्से से 07 किलो 500 ग्राम सूखा गांजा एवं लगभग 02 क्विंटल अवैध भांग कीमत लगभग 02 लाख रुपये बरामद किया है।

यह भी पढ़ें : चित्रकूट : विद्या मन्दिर बना धर्मशाला, इण्टर कालेज सोलर प्लांट को दिया किराए पर

मिली जानकारी के मुताबिक जिले में एसपी अंकित मित्तल के निर्देश पर मादक पदार्थो के अवैध के खिलाफ सघन अभियान चलाया जा रहा है।रविवार की देर रात जिले के राजापुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि वार्ड नम्बर 11 दक्षिणनाका पूर्वी भाग कस्बा राजापुर निवासी आलोक कुमार गुप्ता पुत्र विद्यासागर गुप्ता के घर के पिछले हिस्से में किराएदार के रूप में रह रहे लल्ली याज्ञिक उर्फ लल्ला सेन जो कहीं बाहर से अवैध गांजा व भांग लाया है।

यह भी पढ़ें : नई डिवाइस आरटीईएस के जरिए यात्रियों को जल्द मिलेगी ट्रेनों की सटीक जानकारी

सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक राजापुर मय पुलिस बल एवं मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार पुष्पेंद्र गौतम को लेकर आलोक कुमार गुप्ता के घर पर पहुंचे। पुलिस टीम को देख चकमा देकर मादक पदार्थों का तस्कर अभियुक्त लल्ली याज्ञिक उर्फ लल्ला सेन पुत्र दुर्गाप्रसाद सेन निवासी गुड़मण्डी चितहाई कस्बा व थाना राजापुर जनपद चित्रकूट घर के पीछे बने खंडहर के रास्ते भाग निकला। पुलिस टीम द्वारा घर के पीछे वाले हिस्से में बने कमरे की तलाशी ली गयी तो उसमें गांजा व भांग रखा हुआ था।

यह भी पढ़ें : प्रदेश के स्कूलों में मिड डे मील में बांदा मॉडल लागू

मकान मालिक आलोक कुमार गुप्ता से पूछताछ करने पर उसने बताया की लल्ला सेन पुत्र दुर्गा प्रसाद सेन निवासी मुहल्ला गुड़मण्डी चितहाई कस्बा व थाना राजापुर जनपद चित्रकूट इस कमरे में किराए से रहता है।

पुलिस ने लगभग दो लाख कीमत का 07 किलो 500 ग्राम गांजा व लगभग 02 क्विंटल भांग बरामद किया। बरामदगी के सम्बन्ध में अभियुक्त लल्ली याज्ञिक उर्फ लल्ला सेन के विरूद्ध थाना राजापुर में धारा 08/20 NDPS एक्ट व धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया है।

यह भी पढ़ें : बामदेवेश्वर पर्वत पर बनाई गई मस्जिद को हटाने की मांग

हिन्दुस्थान समाचार

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
1
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0