चित्रकूट के जुड़वा भाइयों श्रेयांश, प्रियांश की हत्‍या के मामले में सभी आरोपितों को उम्रकैद की सजा

जिले के बहुचर्चित एवं सनसनीखेज अपराध जुड़वा मासूम हत्याकांड के मामले में (एंटी डकैती कोर्ट) सतना मप्र की अदालत ने सभी पांच..

चित्रकूट के जुड़वा भाइयों श्रेयांश, प्रियांश की हत्‍या के मामले में सभी आरोपितों को उम्रकैद की सजा
चित्रकूट के जुड़वा भाइयों श्रेयांश, प्रियांश की हत्‍या के मामले में..

जिले के बहुचर्चित एवं सनसनीखेज अपराध जुड़वा मासूम हत्याकांड के मामले में (एंटी डकैती कोर्ट) सतना मप्र की अदालत ने सभी पांच आरोपितों को दोषी पाते हुए दोयम आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।

जिनमें तीन आरोपित पदमकांत, राजू और लकी को धारा 302, 364 ए, और 328, 201, 120 बी भादवि, 25/27 आयुध अधिनियम एवं 11/13 एडी एक्ट के तहत दोषी पाते हुए तीन लाख 20 हजार रुपये जुर्माना भी लगाया गया। वहीं आरोपित विक्रमजीत सिंह और अपूर्व उर्फ पिंटा यादव को धारा 120बी, 364 ए, 328, 25/27 आयुध अधिनियम एवं 11/13 एडी एक्ट के तहत दोषी पाते हुए सजा सुनाई गई है। यह फैसला शाम 5 बजे आया।

यह भी पढ़ें - मीडिया संस्थानों में हुई छापेमारी के विरोध में मीडियाकर्मियों बाइक जुलूस निकाला

दरअसल आरोपित लकी तोमर की ओर से लिखित तर्क के लिए 6 जुलाई 2021 को अदालत के समक्ष आवेदन के प्रस्तुत किया गया था। अदालत ने 26 जुलाई 2021 की तारीख फैसले के लिए नियत की थी। कोर्ट में दिन भर चली सुनवाई के दौरान बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने दोषी साबित पाए जाने के पश्चात सजा पर बहस के दौरान आरोपितों को कम से कम दण्ड दिए जाने की अपील की।

वहीं अभियोजन ने अपने मामले को विरल से विरलतम साबित करने के लिए बहस करते हुए उच्चतम न्यायालय के कई न्याय दृष्टांत प्रस्तुत किए और आरोपितों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग की थी।

यह भी पढ़ें - बंद पत्थर खदान में मजदूर की गई जान, हादसे पर उठ रहे हैं सवाल

  • पिता ने फांसी की सजा देने की मांग की थी

इसी दौरान प्रकरण के फरियादी मृतक बच्चों के पिता बृजेश रावत ने भी रोते हुए यह अपील की थी कि आरोपितों को फांसी की सजा दी जाए। लेकिन आजीवन कारावास होने पर उन्होंने दुख प्रकट करते हुए आगे भी फांसी की सजा दिलाने के लिए उच्च न्यायालय में जाने कहा है।

इस मामले में मप्र राज्य शासन की ओर नियमित कैडर के वरिष्ठ सहायक जिला अभियोजन अधिकारी धर्मेन्द्र सिंह ने शासन का पक्ष रखा। वहीं आरोपित पक्ष के अधिवक्ता सुरेंद्र सिंह ने भी दोयम आजीवन कारावास की सजा को फांसी से भी बड़ी करार देते हुए जिला न्यायालय के आदेश के खिलाफ उच्च न्यायालय जाकर सजा कम कारने की मांग किए जाने की बात कही गई है।

यह भी पढ़ें - डीएम ने प्रधानमंत्री बीमा महा अभियान वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

  • यह था मामला

घटना 12 फरवरी 2019 को सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट के अंदर हुई थी। जब स्कूल बस से असलहा दिखाकर बदमाशों ने कर्वी कोतवाली की सीतापुर चौकी अंतर्गत रामघाट निवासी तेल व्यापारी बृजेश रावत के दो मासूम बेटे श्रेयांश और प्रियांश का अपहरण किया गया था और एक करोड़ रुपये फिरौती मांगी थी।

बदमाशों ने दोनों भाइयों की हत्या करने के बाद भी 20 लाख रुपये फिरौती वसूल ली थी। चार दिन बाद दोनों के शव उत्तर प्रदेश के बांदा जिला में यमुना नदी में मिले थे। हत्याकांड में चित्रकूट के नयागांव थाने में पांच आरोपितों पदमकांत शुक्ला पुत्र रामकरण निवासी जानकीकुंड रघुवीर मंदिर के पास, राजू द्विवेदी पुत्र राकेश द्विवेदी निवासी भभुआ बांदा, आलोक उर्फ लकी तोमर पुत्र सत्येंद्र सिंह निवासी तेंदुरा बांदा, विक्रम जीत पुत्र प्रहलाद सिंह निवासी जमुई, बिहार और अपूर्व उर्फ पिटा यादव पुत्र रामनरेश मौदहा हमीरपुर के खिलाफ मामला दर्ज है। सभी आरोपित केंद्रीय जेल में बंद हैं, जबकि एक आरोपित रामकेश पुत्र रामचरण यादव निवासी चित्रकूट ने जेल में फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली थी।

यह भी पढ़ें -  ब्लाक प्रमुख रामनगर का शपथ ग्रहण समारोह हुआ संपन्न

What's Your Reaction?

like
2
dislike
1
love
0
funny
0
angry
2
sad
2
wow
1