यूपी के इन जिलों में घने कोहरे ओर शीतलहर के साथ ही कोल्ड डे की चेतावनी
उत्तर प्रदेश में ठंडक का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। घने कोहरे के साथ कोल्ड डे कंडीशन जारी है। वहीं कुछ इलाकों में शीतलहर...
उत्तर प्रदेश में ठंडक का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। घने कोहरे के साथ कोल्ड डे कंडीशन जारी है। वहीं कुछ इलाकों में शीतलहर भी चल रही है। उत्तर प्रदेश के कई जिलों में न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान भी 15 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहा। उत्तर प्रदेश की ठंड अब पहाड़ों की तरह हो गई है। दिन व रात का तापमान सामान्य से काफी कम रिकॉर्ड किया जा रहा है। घने कोहरे ने पूरे प्रदेश को अपनी चपेट में ले रखा है। मौसम विभाग ने 16 जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है।
यह भी पढ़ें - लापरवाही की हद हो गई, शव की आंख कुतर गए चूहे, मानव अधिकार आयोग ने मांगा जवाब
अवध में अयोध्या अपने न्यूनतम तापमान तीन डिग्री के साथ फिर प्रदेश में सबसे सर्द रहा। इससे पहले वहां शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 2 डिग्री दर्ज किया गया था। इसके अलावा रायबरेली व बहराइच 4 और लखनऊ में 4.1 डिग्री न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग ने सोमवार को भी प्रदेश के कई हिस्सों में घने कोहरे व शीतलहर की चेतावनी जारी की। साथ ही मंगलवार से कुछ राहत की उम्मीद जताई है। इसी बीच रविवार दोपहर अचानक विभाग ने अयोध्या समेत 16 जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया जो सोमवार सुबह तक जारी रह सकता है। इससे पारे के और लुढ़कने की आशंका है।
यह भी पढ़ें - गंगा एक्सप्रेस-वे निर्माण की खुदाई में निकल रही है देवी-देवताओं की प्राचीन और आकर्षक मूर्तियां
घने कोहरे व शीतलहर की चेतावनी के बीच मौसम विभाग ने कहा है कि ठंड के मद्देनजर अगले 36 घंटे अहम हैं। इसी के आधार पर आगे का बदलाव निर्भर करेगा। मौसम विज्ञान विभाग ने आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, कानपुर नगर, उन्नाव, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, बाराबंकी, रायबरेली, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत तथा इसके आस-पास के इलाकों में कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया है। यलो अलर्ट मौसम विज्ञान विभाग ने फतेहपुर, प्रतापगढ़, जौनपुर, गाजीपुर, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, बागपत, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, कासगंज, एटा, मैनपुरी, इटावा, औरैया, शाहजहांपुर, संभल तथा आस पास के इलाकों में कोल्ड डे का यलो अलर्ट जारी किया है।
यह भी पढ़ें - क्या बांदा अब ठंड का भी रिकॉर्ड बनाने वाले है, 10 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही शीतलहर ?
औरेंज अलर्ट कानपुर नगर, उन्नाव, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, मुजफ्फरनगर, बागपत, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, प्रतापगढ़, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, लखनऊ, बाराबंकी, अंबेडकरनगर, सहारनपुर, शामली, बुलंदशहर, अलीगढ़, कासगंज, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं तथा आसपास के इलाकों में ज्यादा घने कोहरे का औरेंज अलर्ट जारी किया है। घने कोहरे का यलो अलर्ट मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तर प्रदेश कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, कानपुर देहात, मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया तथा आसपास के इलाकों में घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है।
यह भी पढ़ें - बिच्छू गैंग ने बीटीसी छात्रा से छेड़खानी की, विरोध किया तो फायरिंग शुरू कर दी
शीतलहर की चेतावनी मौसम विज्ञान विभाग ने बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, कानपुर नगर, उन्नाव, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, मथुरा, आगरा, इटावा, बरेली, पीलीभीत, जालौन, हमीरपुर, झांसी, तथा आसपास के इलाकों में शीतलहर चलने की चेतावनी जारी की गई है।
यह भी पढ़ें - शिक्षक MLC चुनाव : सुरेश कुमार त्रिपाठी व लालमणि द्विवेदी ने समर्थकों के साथ किया नामांकन पत्र दाखिल
यहां सबसे कम तापमान
अयोध्या 3.0
कानपुर 3.2
हमीरपुर 3.2
प्रयागराज 3.2
आगरा 3.4
वाराणसी 3.8
5 से नीचे रहा पारा
फुरसतगंज 4.0
मुजफ्फरनगर 4.0
झांसी 4.2
बांदा 4.1
मुरादाबाद 4.3
अलीगढ़ 4.4
उरई 4.4
चुर्क 4.8
शाहजहांपुर 4.8
नजीबाबाद 4.5
मेरठ 4.6