कमिश्नर व आईजी पहुंचे कोविड-कमाण्ड सेंटर, कहा संक्रमित मरीज से दिन में दो बार बात की जाए

जनपद बांदा के इन्टीग्रेटेड कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर, विकास भवन का आयुक्त चित्रकूटधाम मण्डल बांदा दिनेश कुमार सिंह..

May 17, 2021 - 09:00
May 17, 2021 - 09:17
 0  1
कमिश्नर व आईजी पहुंचे कोविड-कमाण्ड सेंटर, कहा संक्रमित मरीज से दिन में दो बार बात की जाए

जनपद बांदा के इन्टीग्रेटेड कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर, विकास भवन का आयुक्त चित्रकूटधाम मण्डल बांदा दिनेश कुमार सिंह ने पुलिस महानिरीक्षक चित्रकूटधाम मण्डल बांदा के सत्यनारायणा एवं जिलाधिकारी  आनन्द कुमार सिंह के साथ निरीक्षण किया गया। तैनात कर्मचारियों को निर्देश दिये कि कोविड-19 के संक्रमित मरीजों से अच्छी तरीके से वार्ता की जाये एवं प्रत्येक पाॅजिटिव मरीज से प्रतिदिन दो बार अवश्य वार्ता की जाये। 

 सर्वप्रथम आयुक्त चित्रकूटधाम मण्डल बांदा द्वारा टेलीकन्सलटेशन हेल्प डेस्क, हेल्पलाइन डेस्क, होम आइसोलेशन पेशेंट काॅलिंग डेस्क को देखा गया तथा ड्यूटी पर कार्यरत कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि जो भी काॅल आ रही है, उनको रजिस्टर में साफ सुथरा अंकित किया जाये। उन्होंने कहा कि जो भी संक्रमित मरीज पाये जाते है, तो उनको आईसीसीसी के माध्यम से सुनिश्चित किया जाये कि मेडिकल किट प्राप्त हुयी है कि नहीं।

यह भी पढ़ें - 18 वर्ष से अधिक आयु के टीकाकरण से युवाओं में दिखा उत्साह

यदि नहीं प्राप्त हुयी है तो तत्काल सम्बन्धित क्षेत्र की आरआरटी टीम आशा को काॅल करके तत्काल मेडिकल किट उपलब्ध करायी जाये। होम आइसोलेशन एवं अस्पताल में भर्ती पाॅजिटिव मरीज से उनके स्वास्थ्य, मेडिकल किट प्राप्त होने की स्थिति एवं उनको कोई समस्या तो नहीं है आदि के सम्बन्ध में जानकारी ली जाये। यदि किसी मरीज द्वारा समस्या बतायी जाती है, तो तत्काल सम्बन्धित अधिकारियों को अवगत कराते हुये समस्या का अतिशीघ्र निस्तारण कराकर निस्तारण आख्या रजिस्टर में सुस्पष्ट अंकित करें। 

आयुक्त द्वारा नोडल अधिकारी आईसीसीसी को निर्देशित किया गया कि जनपद में न्याय पंचायतवार तैनात किये गये सेक्टर मजिस्ट्रेट से प्रतिदिन में 02 बार वार्ता करने को प्रथक से सत्यापन टीम में तैनात किया जाये तथा सत्यापन टीम द्वारा प्रत्येक आशा से भी वार्ता कर जानकारी लें कि आशा के पास उपलब्ध पल्सआक्सीमीटर एवं थर्मल स्कैनर सुचारू रूप से कार्य कर रहे है या नहीं तथा मेडिकल किट पर्याप्त मात्रा में है या नहीं।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक सेक्टर मजिस्ट्रेट से सत्यापन टीम द्वारा वार्ता करने के उपरान्त रिपोर्ट प्रतिदिन जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करेगी तथा रिपोर्ट के अनुसार प्रतिदिन सेक्टर मजिस्ट्रेट से जूम एप के माध्यम से वार्ता भी की जाये। सभी लोग एकजुट होकर करें तभी इस महामारी से जंग जीत पायेंगे।

यह भी पढ़ें - झांसी समेत बुन्देलखण्ड के सभी जिलों में तूफान ताऊते का दिखा असर

इसके उपरान्त पुलिस महानिरीक्षक  के सत्यनारायण द्वारा नोडल अधिकारी को निर्देशित किया गया कि होम आइसोलेशन के मरीजों का विकास खण्डवार व्हाटसअप ग्रुप बनाया जाये तथा उसमें सम्बन्धित डाक्टरों को भी जोड़ा जाये ताकि होम आइसोलेशन के मरीजों को कोई भी समस्या होने पर अपनी समस्या शेयर कर सके और सम्बन्धित अधिकारी समस्या का निस्तारण करें।

सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कार्य करें मास्क अवश्य लगायें। कोरोना कफ्र्यू का पूर्णतः पालन कराया जाये, जिससे संक्रमण न फेले।निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी हरिश्चन्द्र वर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0.एन.डी. शर्मा, डिप्टी कलेक्टर सुश्री सुरभि शर्मा, डिप्टी कमिश्नर एनआरएलएम  के.के.पाण्डेय, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी  एस.के.बघेल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला बचत अधिकारी  राकेश जैन सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

यह भी पढ़ें - बिना वैक्सीन लगवाये डाउनलोड होता है सर्टिफिकेट, अगर आपको भी चाहिये तो यहां आईये

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 1
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 1