कांग्रेस ने सपा में लगाई सेंध, दो पूर्व चेयरमैन अब हुए हाथ के साथ

समाजवादी पार्टी द्वारा निकाय चुनाव में अतर्रा और बांदा नगर पालिका समेत सभी 6 नगर पंचायतों में प्रत्याशियों की ...

Apr 20, 2023 - 08:18
Apr 20, 2023 - 08:36
 0  1
कांग्रेस ने सपा में लगाई सेंध, दो पूर्व चेयरमैन अब हुए हाथ के साथ

बांदा, समाजवादी पार्टी द्वारा निकाय चुनाव में अतर्रा और बांदा नगर पालिका समेत सभी 6 नगर पंचायतों में प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। टिकट न मिलने से नाराज अतर्रा नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन कालूराम जाटव और पुष्पा जाटव ने सैकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली है। जिससे समाजवादी पार्टी को कड़ा झटका लगा है। इन दोनों पूर्व चेयरमैन ने कांग्रेस के जिला अध्यक्ष प्रदुम्न कुमार लालू दुबे व अन्य वरिष्ठ नेताओं के समक्ष सदस्यता ग्रहण की।

यह भी पढ़े- समाजवादी पार्टी ने निकाय चुनाव में पूर्व चेयरमैन व उनकी पत्नियों पर लगाया दांव

इस मौके पर पूर्व चेयरमैन जाटव ने कहा मैं सेवादल कांग्रेस का प्रशिक्षित सिपाही हूं, यह मेरी घर वापसी हो रही है, मैं अपने घर वापसी पर गर्व महसूस कर रहा हूं।वही कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रद्युम्न कुमार लालू दुबे ने कहा सच्चा समाजवाद सिर्फ कांग्रेस में ही है। पूर्व जिलाध्यक्ष साकेत बिहारी मिश्र ने कहा सभी भूले बिसरे साथियों को अब घर वापसी कर कांग्रेस में आ जाना चाहिए तभी अच्छे दिन आएंगे। उन्होंने कहा सही मायने में समाजवादी मूल्यों की रक्षा सिर्फ कांग्रेस पार्टी ही कर सकती है और करती आ रही है।
शामिल होने वालों में बांदा नगर पालिका की पूर्व सभासद रानी देवी श्रीवास, अतर्रा के पूर्व सभासद पप्पू नामदेव, पप्पू पटेल, दिल्लीपति, राम प्रकाश पंत जी, अनूप कुमार भरसिहा, कामता प्रसाद जाटव, राजू शुक्ला, वैभव गुप्ता, सोनू गुप्ता सहित एक सैकड़ा लोग रहे।

यह भी पढ़े - स्पेशल ट्रेन : मानिकपुर से होकर गुजरेगी, मुंबई बनारस के बीच चलेगी

इस अवसर पर भगवानदीन गर्ग, सन्तोष कुमार द्विवेदी, बी लाल, के पी सेन, तथा अतर्रा नगर अध्यक्ष जगदीश गुप्ता, अर्जुन मिश्रा, लालबाबू सिंह, गौरी शंकर गुप्ता, आशीष गुप्ता, अविरल पांडे सोम, त्रिभुवन सिंह, रमेश साहू, मुकेश कोटार्य, बाबादीन सोनी, प्रभाकर पांडे, शब्बीर सौदागर, अशोक वर्धन कर्ण, अफसाना बेगम, डॉ. सीताराम कमांडो, धीरेंद्र सिंह पटेल, केशव पाल, सैय्यद वारिस अली, सुखदेव गांधी, शिवबली सिंह, अली बक्श, बशीर भाई, इस्लाम सहित सैकड़ों कांग्रेसी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े -बांदाःबीजेपी का टिकट हथियाने के लिए रानी, मालती और वंदना के बीच कांटे की लड़ाई

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0