उत्तर प्रदेश की उभरती अर्थव्यवस्था में बुन्देली कृषि का योगदान, थीम पर लगेगा किसान मेला 

बाँदा कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, बाँदा द्वारा तीन दिवसीय  27 से 29 अक्टूबर 2023 को किसान मेले का आयोजन किया जा रहा है। यह किसान...

उत्तर प्रदेश की उभरती अर्थव्यवस्था में बुन्देली कृषि का योगदान, थीम पर लगेगा किसान मेला 

बाँदा कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, बाँदा द्वारा तीन दिवसीय  27 से 29 अक्टूबर 2023 को किसान मेले का आयोजन किया जा रहा है। यह किसान मेला विश्वविद्यालय परिसर में स्थित किसान मेला स्थल पर किया जायेगा। इस तीन दिवसीय किसान मेला में कृषि के क्षेत्र में कार्य कर रहे संस्थानों, गैर सरकारी संस्थाओं, आदान उत्पादक एवं वितरक समूहों, स्व्यं सेवी सहायता समूहों, कृषक उत्पादक संगठनों व अन्य की सहभागिता से कृषि में तकनिकियों का विकास एवं प्रसार कार्य किया जायेगा।

यह भी पढ़े :बांदा के हिन्दू मुस्लिम युगल की शादी, कट्टरपंथियों को रास नही आई, उठाया ये खौफनाक कदम

 कृषि में नयी तकनिकियों का विकास कृषक हित एवं मांग अनुसार किया जाता है। कृषक एवं कृषकों के समूह इन तकनिकियों को अपनाकर लाभान्वित होगें। इन सभी संस्थाओं व किसानों को एक स्थान पर लाने के लिये किसी संस्था द्वारा किसान मेला आयोजित करना फलदायी होता है। बाँदा कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, बाँदा द्वारा आयोजित किसान मेला-2023 इसी मूल उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरेन्द्र प्रताप सिंह ने किसान मेले के तैयारी सम्बन्धित एक समीक्षा बैठक आहूत कर तैयारियों का जायजा लिया। मेले की तैयारियों से सम्बन्धित समीक्षा बैठक में कुलपति ने गठित विभिन्न समितियों को ससमय कार्य पूर्ण करने को निर्देशित किया। बैठक के दौरान कुलपति ने कहा कि इस बार किसान मेला का आयोजन भव्य हो, इसके लिये हम सभी का सामुहिक प्रयास आवश्यक है। मेले में बुन्देलखण्ड के सभी जनपदों के किसानों की सहभागिता के लिए कृषि विज्ञान केन्द्रों को निर्देशित किया।

यह भी पढ़े :बांदा:अब डंफर-ट्रकों पर लगेगा माइन टैग, रुकेगा अवैध खनन

विश्वविद्यालय के निदेशक प्रसार, प्रो. एन.के.बाजपेयी ने कहा कि बुन्देलखण्ड परिक्षेत्र में क्षेत्रानुकुल कृषि तकनीकियों के विकास एवं प्रसार को  किसान मेला-2023 का आयोजन किया जाना अत्यन्त ही उपयोगी है। इस किसान मेले में तकनिकी प्रसार के साथ-साथ कृषक-वैज्ञानिक संवाद एवं विभिन्न संस्थाओं द्वारा तैयार उत्पाद का विपणन व वितरण किया जायेगा। किसान मेले में विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे फसल प्रतियोगिता, फल-सब्जी प्रतियोगिता तथा पशु प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाना है। इन प्रतियोगिताओं में सहभागिता को किसान अपना पंजीकरण मेला तिथि से पूर्व अथवा मेला तिथि के दिन करा सकते हैं। विभिन्न प्रतिष्ठानों एवं संस्थाओं द्वारा तीन दिवसीय किसान मेले में अपने उत्पाद को प्रदर्शित करने के लिये स्टॉल पंजीकृत कराया है।

यह भी पढ़े :शादी के पहले करवा चौथ पर मां भेजने जा रही थी करवा, आ गई बेटी की मौत की खबर

इस वर्ष किसान मेले का थीम उत्तर प्रदेश की उभरती अर्थव्यवस्था में बुन्देली कृषि का योगदान रखा गया है। तीन दिवसीय किसान मेले में बुन्देलखण्ड एवं प्रदेश के कृषकों, राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय कृषि शोध संस्थाओं, कृषि विश्वविद्यालयों, निवेश व आदान वितरक संस्थाओं, जनप्रतिनिधियों, कृषि व कृषि से सम्बन्धित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारीगणों की सहभागिता रहेगी। विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित किसान मेले में इस वर्ष श्री अन्न फसलें, प्राकृतिक खेती, एग्री र्स्टाटअप, उन्नत कृषि तकनिकियाँ, कृषक उत्पादक समूहों द्वारा उत्पादित विभिन्न उत्पाद एवं विभिन्न प्रदर्शनी व प्रतियोगिता मुख्य आर्कषण रहेगा।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
2
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0