Yaas Cyclone 2021: चक्रवाती तूफान यास अब उत्तर प्रदेश में आ रहा है तबाही मचाने, 28 तक होगा असर

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के बीच में चक्रवाती तूफान के साथ ही भूकंप तथा अन्य प्राकृति आपदा की भी कहर चल रहा है..

Yaas Cyclone 2021: चक्रवाती तूफान यास अब उत्तर प्रदेश में आ रहा है तबाही मचाने, 28 तक होगा असर
चक्रवाती तूफान यास

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के बीच में चक्रवाती तूफान के साथ ही भूकंप तथा अन्य प्राकृति आपदा की भी कहर चल रहा है।

चक्रवाती तूफान टाक्टे के बाद अब यास चक्रवाती तूफान उत्तर प्रदेश को भी प्रभावित करेगा। इसके कारण लखनऊ सहित प्रदेश के दो दर्जन जिलों में जमकर बारिश होगी। प्रदेश में इसका असर 28 मई से होगा।

बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने दबाव के उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर बढने के साथ आज सुबह इसके चक्रवाती तूफान में तब्दील होने के बाद अगले 24 घंटे में इसके गंभीर चक्रवाती तूफान में बदलने की संभावना जताई जा रही है।

यह भी पढ़ें - मुख्यमंत्री योगी का हुआ झाँसी दौरा, अधिकारियों से पूछताछ की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए

चक्रवाती तूफान टाक्टे के बाद अब बंगाल की खाड़ी से उठे यास को लेकर मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में अलर्ट जारी किया है। चक्रवाती तूफान यास का असर उत्तर प्रदेश में 28 मई से होगा। प्रदेश के बिहार से सटे जिलों में तेज हवाओं के साथ तेज बारिश की संभावना है।

बीएचयू के पूर्व प्रोफेसर और मौसम वैज्ञानिक डॉ. एसएन पांडेय ने बताया कि चक्रवाती तूफान यास 28 मई तक बिहार और उत्तर प्रदेश में प्रवेश करेगा। इसका बड़ा असर वाराणसी, प्रयागराज, लखनऊ और गोरखपुर से सटे जिलों में देखने को मिल सकता है।

28 से 30 मई तक इस दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे। हवा में कम दबाव की वजह से नमी रहेगी, जिससे कई जगह तेज आंधी के साथ ही बारिश हो सकती है।

यह भी पढ़ें - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे बाँदा, मेडिकल कॉलेज व कोविड कंट्रोल रूम का किया निरीक्षण

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
2
funny
0
angry
1
sad
1
wow
0