निर्माणाधीन खटान व अमलीकौर ग्राम समूह पेयजल योजना की डीएम ने समय सीमा तय की

जल जीवन मिशन अन्तर्गत जनपद बांदा में निर्माणाधीन खटान एवं अमलीकौर ग्राम समूह पेयजल योजना की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी..

निर्माणाधीन खटान व अमलीकौर ग्राम समूह पेयजल योजना की डीएम ने समय सीमा तय की
बाँदा डीएम (Banda DM)

जल जीवन मिशन अन्तर्गत जनपद बांदा में निर्माणाधीन खटान एवं अमलीकौर ग्राम समूह पेयजल योजना की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी बांदा आनन्द कुमार सिंह ने 31 दिसम्बर 2021 तक परियोजना के अपर जोन में पेयजल आपूर्ति करने की समयसीमा तय कर दी है और कहा कि उक्त दोनो परियोजनायें सरकार की महत्वाकाक्षी परियोजनायें है। इसके कार्य में किसी प्रकार की कोई भी लापरवाही न बरती जाये।

यह भी पढ़ें - बाँदा : जेल में रची जा रही थी साजिस, एसओजी ने जेलकर्मी को घर से उठाया

जिलाधिकारी द्वारा दोनो परियोजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गयी। जिसमें खटान ग्राम समूह पेयजल योजना का कार्य कर रही फर्म मे. एल.एण्डटी. को निर्देश दिये गये कि इन्टेकवेल का कार्य यूद्ध स्तर पर कराते हुए 31 दिसम्बर 2021 तक परियोजना के अपर जोन में पेयजल आपूर्ति किया जायेें। इन्टेकवेल के लिए आवश्यक सामग्री आपूर्ति मोटर, पम्प, ट्रान्सफार्मर, पाइप, आदि की आपूर्ति समयान्तर्गत करें। 

बाँदा डीएम (Banda DM)

उन्होंने कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को निर्देशित किया कि ग्राम किटहई में निर्माणाधीन डब्लू.टी.पी. पर कार्य को समयान्तर्गत पूर्ण करने को मैन पावर बढ़ाया जाये तथा परियोजना के अपर जोन में आ रहे समस्त ग्रामों में पाइप लाइन शीघ्र बिछाने के लिए दिन एवं रात की अलग-अलग पालियों में कार्य कराया जाये।

यह भी पढ़ें - बाँदा : तहसीलदार के खिलाफ किसानों ने सत्याग्रह आंदोलन शुरू किया

इसी प्रकार अमलीकौर ग्राम समूह पेयजल योजना का कार्य कर रही फर्म मे. एनसीसी को इन्टेकवेल, डब्लू.टी.पी, पाइप लाइन बिछाने में प्रयुक्त सामग्री, मशीन एवं मैन पावर को बढ़ाने को निर्देशित किया गया तथा परियोजना अन्तर्गत ट्यूबवेल से आच्छादित 30 ग्रामों में निर्माण कार्य प्राथमिकता पर प्रारम्भ कराया जाये। 

बाँदा डीएम (Banda DM)

इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्या, अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे)  एमपी सिंह, जिला विकास अधिकारी  रवि प्रकाश त्रिवेदी, प्रभागीय वनाधिकारी  संजय अग्रवाल, अधीक्षण अभियन्ता, विद्युत चित्रकूट परिक्षेत्र, अधिशाषी अभियन्ता जल निगम 16वीं शाखा  गौरव चौधरी, अधिशाषी अधिकारी विद्युत वितरण खण्ड बांदा/ग्रामीण, एल.एण्ड टी. के जे.जी.एम.  ए गुरूनाथन, एन.सी.सी. के सीनियर प्रोजेक्ट मैनेंजर  पी. बाला मुरूगन सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

यह भी पढ़ें - बाँदा : आदेश का अनुपालन न करने पर, विद्युत विभाग के एक्सईएन उपभोक्ता आयोग में तलब

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
1
funny
0
angry
0
sad
0
wow
1