बाँदा : संयुक्त मण्डलीय चिकित्सालय में ऑक्सीजन प्लाण्ट का डीएम ने किया निरीक्षण

संयुक्त मण्डलीय जिला चिकित्सालय में स्थापित मेडिकल 960 एलपीएम के ऑक्सीजन प्लाण्ट एवं 103 शैय्यायुक्त जिला चिकित्सालय बांदा..

बाँदा : संयुक्त मण्डलीय चिकित्सालय में ऑक्सीजन प्लाण्ट का डीएम ने किया निरीक्षण
ऑक्सीजन प्लाण्ट का डीएम ने किया निरीक्षण..

संयुक्त मण्डलीय जिला चिकित्सालय में स्थापित मेडिकल 960 एलपीएम के ऑक्सीजन प्लाण्ट एवं 103 शैय्यायुक्त जिला चिकित्सालय बांदा में स्थापित होने वाले मेडिकल ऑक्सीजन प्लाण्ट के सिविल वर्क के कार्याे का जिलाधिकारी, बांदा आनन्द कुमार सिंह द्वारा निरीक्षण किया गया। 

यह भी पढ़ें -  ग्रामीणों ने 140 फिट गहरे कुएं में गिरे, मासूम भाई बहन को जीवित निकाला

जिलाधिकारी ने 103 शैय्यायुक्त जिला चिकित्सालय बांदा में स्थापित होने वाले मेडिकल ऑक्सीजन प्लाण्ट के सिविल वर्क के कार्यों का निरीक्षण करते हुये, कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया कि अविलम्ब कार्य पूर्ण कराते हुए ऑक्सीजन प्लाण्ट स्थापित कराया जाये। निरीक्षण के दौरान कार्य संतोषजनक पाया गया।

ऑक्सीजन प्लाण्ट का डीएम ने किया निरीक्षण..

इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक द्वारा अवगत कराया गया कि संयुक्त मण्डलीय जिला चिकित्सालय में आक्सीजन प्लांट स्थापित हो गया है। प्लांट के कार्यदायी संस्था के इंजीनियरों द्वारा शीघ्र क्रियाशील किया जायेगा। जिलाधिकारी द्वारा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि इंजीनियर से समन्वय स्थापित कर प्लांट को शीघ्र क्रियाशील कराया जाये।

यह भी पढ़ें -  बांदा के मंडल कारागार में बन्द माफिया मुख्तार अंसारी की पत्नी व साले की सम्पति कुर्क

बाद में जिलाधिकारी ने ट्रामा सेन्टर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ट्रामा सेन्टर में भर्ती मरीजों से उपचार, चिकित्सालय से मिलने वाले सुविधाओं एवं चिकित्सकों द्वारा किये जाने वाले उपचार की जानकारी ली। मरीजों द्वारा किसी भी प्रकार की कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई।

ऑक्सीजन प्लाण्ट का डीएम ने किया निरीक्षण..

उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, जिला चिकित्सालय बांदा को निर्देशित किया गया कि ट्रामा सेन्टर में भर्ती मरीजों का नियमित उपचार एवं भोजन समय से दिया जाये। किसी भी मरीज को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डा. विनय कुमार तिवारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. यू.बी.सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।

यह भी पढ़ें -  गुब्बारों व फूल-मालाओं से सुसज्जित उचित दर दुकानों में अन्न महोत्सव मनाने की तैयारी

ऑक्सीजन प्लाण्ट का डीएम ने किया निरीक्षण..

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
1
funny
0
angry
0
sad
0
wow
1