ग्वालियर-बरौनी स्पेशल ट्रेन का प्रतिदिन संचालन एक मार्च से, 22 से चलेंगी कई लोकल ट्रेनें

रेलवे प्रशासन लखनऊ होकर चलने वाली 04185 ग्वालियर-बरौनी स्पेशल ट्रेन का संचालन 01 मार्च से 30 अप्रैल तक..

ग्वालियर-बरौनी स्पेशल ट्रेन का प्रतिदिन संचालन एक मार्च से, 22 से चलेंगी कई लोकल ट्रेनें

लखनऊ, 

रेलवे प्रशासन लखनऊ होकर चलने वाली 04185 ग्वालियर-बरौनी स्पेशल ट्रेन का संचालन 01 मार्च से 30 अप्रैल तक प्रतिदिन करेगा। इसके अलावा रेलवे करीब 35 लोकल ट्रेनों का संचालन 22 फरवरी से करने जा रहा है। इससे होली के त्योहार पर यात्रियों को राहत मिलेगी। 

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार (सीपीआरओ) ने गुरुवार को बताया कि होली के त्योहार को देखते हुए एक मार्च से 04185 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस को और दो मार्च से 04186 बरौनी-ग्वालियर स्पेशल ट्रेन को 30 अप्रैल तक प्रतिदिन चलाया जाएगा। 

04185 ग्वालियर-बरौनी स्पेशल ट्रेन एक मार्च से ग्वालियर से दोपहर 12 बजे चलकर दूसरे दिन दोपहर 12:30 बजे बरौनी पहुंचेगी। वापसी में 04186 बरौनी-ग्वालियर स्पेशल ट्रेन दो मार्च से बरौैनी से शाम 6:45 बजे चलकर दूसरे दिन रात 8:35 बजे ग्वालियर पहुंचेगी।

यह स्पेशल ट्रेन अप-डाउन दोनों तरफ झांसी, उरई, कानपुर सेंट्रल, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, खलीलाबाद, गोरखपुर होते हुए चलेगी। 

यह भी पढ़ें - बरौनी अहमदाबाद एक्सप्रेस अब बुन्देलखण्ड के बाँदा चित्रकूट महोबा से होकर गुजरेगी

यात्रियों की सुविधा के लिए 22 से चलेंगी कई लोकल ट्रेनें  

रेलवे बोर्ड ने कोरोना महामारी की वजह से अनारक्षित टिकट लेकर यात्रा करने वाले मुसाफिरों की सुविधा के लिए करीब 35 लोकल ट्रेनें 22 फरवरी से चलाने की अनुमति दी है। अब 22 फरवरी से लोकल ट्रेनें रफ्तार पकड़ेंगी। 

रेलवे द्वारा चलाई जाने वाली लोकल ट्रेनें लखनऊ से फैजाबाद, कानपुर और वाराणसी से प्रतापगढ़ के लिए 22 फरवरी से चलेंगी।

यह भी पढ़ें - रेलवे ने प्रयागराज से खजुराहो के बीच चलने वाली ट्रेन का फेरा बढ़ाया 

04204 लखनऊ-फैजाबाद लोकल ट्रेन लखनऊ से शाम 05 बजे रवाना होकर रात 9.25 बजे फैजाबाद पहुंचेगी। इसी तरह से 04213 लखनऊ-कानपुर सेन्ट्रल लोकल ट्रेन लखनऊ से सुबह 7.05 बजे चलकर 09 बजे कानपुर सेन्ट्रल पहुंचेगी।

04203 फैजाबाद-लखनऊ लोकल ट्रेन फैजाबाद से सुबह 5.35 बजे चलकर लखनऊ 9.40 बजे आएगी। वहीं 04214 लोकल ट्रेन शाम 6.50 बजे कानपुर से चलकर लखनऊ रात 9.40 बजे पहुंचेगी। इससे दैनिक यात्रियों को
बड़ी राहत मिलेगी। 

यह भी पढ़ें -  दक्षिण भारत दर्शन ट्रेन 22 फरवरी से होगी शुरू, झांसी से होकर गुजरेगी

khelo aor jeeto | bundelkhand news quiz | lucky draw contest

हि.स

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0