दमोह : दीवार लेखन एवं शपथ दिलाकर संगठन द्वारा निरन्तर मतदाताओं को किया जा रहा है जागरूक

जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा दिये गए निर्देशोंनुसार सामाजिक संस्था बुन्देलखंड नव निर्माण संगठन एवं युवा जन कल्याण...

दमोह : दीवार लेखन एवं शपथ दिलाकर संगठन द्वारा निरन्तर मतदाताओं को किया जा रहा है जागरूक

दमोह। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा दिये गए निर्देशोंनुसार सामाजिक संस्था बुन्देलखंड नव निर्माण संगठन एवं युवा जन कल्याण समिति द्वारा आज लक्मनकुटी, पलार, मुडिया, बरी ग्रामो में पहुँच कर दीवाल लेखन एवं शपथ दिलाकर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। ब्लॉक समन्यवयक श्रीमती वंदना जैन ने सभी को बताया कि सभी अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करे एवं दुसरो को भी प्रेरित करें । साथ ही मतदाताओं को जागरूक रहने और 26 अप्रैल को मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए अपना योगदान देने और अपने गांव, अपने शहर तथा अपने आसपास के मतदाताओं को मतदान करने हेतु मतदान केन्द्र तक लाने के लिए प्रेरित करे, ताकि कोई भी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने में वंचित न रह जाए।

समिति के अनुराग गौतम ने कहा कि हर भारतीय को मतदान करने के अधिकार पर गर्व होना चाहिए मतदान भविष्य का विधाता होता है। युवा मतदाताओं को युवा पीढ़ियों को मतदान के लिए जागरूक करना चाहिए। मतदान से अपने योग्य उम्मीदवार को चयनित करें । उन्होंने कहा कि एक जिम्मेदार मतदाता ही सभी में जागरूकता ला सकता है। हमें वोट डालने का अधिकार है इसका हमें उपयोग करना चाहिए। मतदान के प्रतिशत को बढ़ाना भी हमारी एक बड़ी जिम्मेदारी है जिससे लोकतंत्र को और मजबूत बनाया जा सके। इस अवसर पर राहुल खरे, राधा पटेल, देवेंद्र पटेल, पुष्पेंद्र पटेल, भवानी, शंकर, अनिकेत पेंटर के अलावा ग्रामवासियों की उपस्थिति रही।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0