हमीरपुर डिपो बस में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव

हमीरपुर डिपो बस में मंगलवार को एक युवक का शव संदिग्ध हालत में पाया गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस..

Feb 24, 2021 - 07:12
Feb 24, 2021 - 07:20
 0  4
हमीरपुर डिपो बस में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव

हमीरपुर डिपो बस में मंगलवार को एक युवक का शव संदिग्ध हालत में पाया गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक पेश से चालक था। 

मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के अजयगढ़ थाना क्षेत्र के बाबतपुर गांव निवासी संतोष कुमार (35) पुत्र रामसेवक अहिरवार को आज हमीरपुर डिपो बस के अंदर सीट पर अचेत हालत में देख रोडवेज कर्मी सकते में आ गये।

यह भी पढ़ें - झाँसी : विंग्स ने बढ़ाया और एक कदम

बस के परिचालक सनोज द्विवेदी ने बताया कि संतोष कौशांबी जनपद से हमीरपुर के लिए उनकी बस में सवार हुआ था।

बस के डिपो में पहुंचने पर जब सभी सभी यात्री बस से उतर गए और देखा कि एक यात्री अचेत अवस्था में सीट पर पड़ा है। उसे जगाया मगर वह नहीं जागा। तब कोतवाली व यूपी 112 को सूचना दी।

यह भी पढ़ें - हेलो! मैं कमिश्नर बोल रहा हूं, आपकी नाली साफ हो गई 

सूचना पाकर पहुंचे मृतक के खन्ना निवासी रिश्तेदार गोरेलाल ने बताया कि संतोष का परिवार दिल्ली के बवाना में रहकर फैक्ट्री में मजदूरी करते हैं। बताया कि मृतक का एक बेटा व एक बेटी है। 

मौके पर पहुंची डॉयल यूपी 112 युवक को सदर अस्पताल ले गई। जहां चिकित्सक आरटी बनर्जी ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

कोतवाल तारा सिंह पटेल ने बताया कि शव को मोर्चरी हाउस में रखवा दिया है। वहीं, मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। 

यह भी पढ़ें - काॅन्ट्रैक्ट फार्मिग से किसानो को अच्छा बाजार मिलेगा : केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री

हि.स

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0