रेलवे नवीनीकरण कोच कारखाने में बुंदेलखंड के नौजवानों की भर्ती की मांग

नगरा क्षेत्र में नवनिर्मित रेलवे नवीनीकरण कोच कारखाना में बुंदेलखंड की धरती पर बुंदेलखंड की भर्ती की मांग को लेकर..

रेलवे नवीनीकरण कोच कारखाने में बुंदेलखंड के नौजवानों की भर्ती की मांग

झांसी,

  • हिंदू महासभा ने मंडल रेल प्रबंधक को सौंपा ज्ञापन

नगरा क्षेत्र में नवनिर्मित रेलवे नवीनीकरण कोच कारखाना में बुंदेलखंड की धरती पर बुंदेलखंड की भर्ती की मांग को लेकर मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय हिंदू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजीव रतूड़ी के निर्देशानुसार जिलाध्यक्ष गोलू ठाकुर के नेतृत्व मंडल रेल प्रबंधक को ज्ञापन सौंपा गया। जिलाध्यक्ष गोलू ठाकुर के नेतृत्व में रेल मंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन मंडल रेल प्रबंधक को दिए ज्ञापन में बताया कि रेलवे कोच नवीनीकरण कारखाना नगरा में बुंदेलखंड के लोगों की भर्ती किए जाने की मांग की गई।

यह भी पढ़ें - सैलानियों को पर्यटन विभाग की ये 12 सीटर बस, झांसी दर्शन कराएगी

साथ ही कारखाने में चतुर्थ श्रेणी से लेकर उच्च कर्मचारियों की भर्ती की जाएगी और इन भर्तियों में सर्वप्रथम बुंदेलखंड के नौजवानों को प्राथमिकता दी जाये और माली व चपरासी आदि जैसी भर्तियों के लिए बुंदेलखंड के छोटे-छोटे स्टेशनों पर कार्य कर रहे कुलियों को प्राथमिकता दी जाए। वही डीआरएम ने बताया कि नवनिर्मित कारखाने का कार्य लगभग समाप्ति की ओर है।

कारखाने का जल्द से जल्द शुभारंभ किया जाएगा। मंडल रेल प्रबंधक ने आश्वासन दिया कि इस विषय में उच्च अधिकारियों से चर्चा की जायेगी। इस दौरान गगन मिश्रा जिला प्रभारी, अशोक पांडेय जिला संयोजक,महेन्द्र चौहान, मोनू परिहार, अशोक परिहार, प्रशांत राय, मयंक झा, सुमित, अजय, हिमान्शु, रोहित, करन आदि मौजूद रहे।

ये खबर आपको अच्छी लगी हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर कीजियेगा। या कोई सुझाव हो तो कमेंट बॉक्स पर कमेंट भी कीजिये।

रेलवे की अन्य लेटेस्ट अपडेट के लिए देखते रहिये इस वेबसाइट bundelkhandnews.com को।

यह भी पढ़ें - बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का जायजा लेने जालौन पहुंचे मुख्यमंत्री योगी

यह भी पढ़ें - सिटी डवलपमेंट प्लान में चित्रकूट व झांसी भी शामिल, विश्व पटल में मिलेगी बेहतर पहचान

हि. स

What's Your Reaction?

like
4
dislike
0
love
3
funny
1
angry
0
sad
0
wow
2