कृषि विश्वविद्यालयों में प्रवेश परीक्षा के परिणाम घोषित, देवरिया के आदित्य सिंह ने बाजी मारी

उत्तर प्रदेश के चारो कृषि विश्वविद्यालयों में स्नातक, परास्नातक एवं पीएचडी के पाठ्यक्रमों में प्रवेश को इस वर्ष की परीक्षा परिणाम कृषि मंत्री..

कृषि विश्वविद्यालयों में प्रवेश परीक्षा के परिणाम घोषित, देवरिया के आदित्य सिंह ने बाजी मारी

बांदा,

उत्तर प्रदेश के चारो कृषि विश्वविद्यालयों में स्नातक, परास्नातक एवं  पीएचडी के पाठ्यक्रमों में प्रवेश को इस वर्ष की परीक्षा परिणाम कृषि मंत्री, उत्तर प्रदेश शासन  सूर्य प्रताप शाही की अध्यक्षता में घोषित किया गया। जिसमें स्नातक स्तर पर सर्वाेच्च अंक प्राप्त कर आदित्य सिंह पुत्र सत्येन्द्र प्रताप सिंह, देवरिया प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा द्वितीय एवं तृतीय स्थान क्रमशः नवनीत राय पुत्र राजेश राय, गाजीपुर एवं  फैशल वारसी पुत्र  मो0 कय्यूम, आयोध्या ने प्राप्त किया।

यह भी पढ़ें - बुंदेलखंड मेें आयेगी यूरोपियन मधुमक्खी, बढेगा शहद का उत्पादन

उत्तर प्रदेश शासन के अपर मुख्य सचिव डॉ देवेश चतुर्वेदी के अनुश्रवण में स्नातक, परास्नातक एवं पी-एच0डी0 की प्रवेश परीक्षा सम्पन्न हुई। डा0 एन0पी0 सिंह, कुलपति, बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, बांदा के सतर्क अवलोकन एवं मार्गदर्शन में पूरी पारदर्शिता एवं सफलतापूर्वक आयोजित हुआ। जिसमें कृषि विश्वविद्यालय कानुपर, अयोध्या एवं मेरठ के कुलपति डा0 डी0 आर0 सिंह, डा0 बिजेन्द्र सिंह एवं डा0 आर0के0 मित्तल के द्वारा समय-समय पर सहयोग प्रदान किया गया। साथ ही साथ तीन कृषि विश्वविद्यालय के कुलसचिव एवं संबंधित जिला प्रशासन के विशेष सहयोग से बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, बांदा द्वारा सफलतापूर्वक सम्पन्न कराया गया।

यूपीकैटेट-2022 परीक्षा में कुल 20951 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया। स्नातक स्तर पर कुल 15776 अभ्यर्थी आवेदन किये थे जिसमें 14550 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए तथा उक्त प्रवेश परीक्षा में योग्य अभ्यर्थियों की संख्या 4339 (29.82 प्रतिशत) है। परास्नातक स्तर पर कुल 3660 अभ्यर्थी आवेदन किये थे जिसमें 3397 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए तथा 1114 (32.79 प्रतिशत) योग्य पाये गये। पी-एच0डी0 डिग्री पाठ्यक्रम में 1117 अभ्यर्थी आवेदन किये थे जिसमें 996 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए एवं 639 (64.16 प्रतिशत) योग्य पाये गये। इस वर्ष लगभग 21 प्रतिशत छात्राओं ने स्नातक स्तर, परास्नातक में 24 प्रतिशत एवं पीएचडी में 25 प्रतिशत छात्राओं ने आवेदन किया था।  परीक्षा के परिणाम की घोषणा पूर्व निर्धारित तिथि 30 जून 2022 को किया गया।  परिक्षारर्थी अपना परिणाम www.upcatetexam.org  पर देख सकते है।

यह भी पढ़ें - बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से जुड़े 7 जिलों के 75 विद्यालयों के बच्चों को स्मार्ट क्लास की सौगात

यह भी पढ़ें - झांसी-मानिकपुर के बीच 310 किलोमीटर रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण में मिट्टी बनी गले की फांस

What's Your Reaction?

like
2
dislike
0
love
2
funny
0
angry
1
sad
0
wow
2