अन्नदाता का विकास हमारे देश की उन्नति के लिए महत्वपूर्ण : जल शक्ति मंत्री

जल शक्ति विभाग (सिंचाई एवं जल संसाधन, बाढ़ नियंत्रण, परती भूमि विकास, लघु सिंचाई, नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति ...

अन्नदाता का विकास हमारे देश की उन्नति के लिए महत्वपूर्ण : जल शक्ति मंत्री

झांसी, 

मंत्री ने कहा, सिंचाई विभाग प्रत्येक अन्नदाता के खेत तक पानी पहुंचाने के लिए सेवाभाव के साथ कार्य करें

जल शक्ति विभाग (सिंचाई एवं जल संसाधन, बाढ़ नियंत्रण, परती भूमि विकास, लघु सिंचाई, नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग) के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह की अध्यक्षता में सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों के साथ आवश्यक समीक्षा बैठक सर्किट हाऊस सभागार में आयोजित की गयी।

यह भी पढ़ें -दो सहेलियों में आपस में प्यार हो गया,दोनों घर से भाग गईं

बैठक में जनपद में हर घर नल जल योजना के अन्तर्गत निर्माणाधीन पेयजल परियोजनाओं की समीक्षा के दौरान अधिशाषी अभियंता जल निगम ने बताया कि जनपद में इस योजना के अन्तर्गत कुल 10 परियोजनायें लक्षित हैं। उन्होंने बताया कि पारीछा बांध पर तीन परियोजनायें (गुलारा ग्राम समूह पेयजल योजना, बचावली ग्राम समूह पेयजल योजना एवं तिलैथा ग्राम समूह पेयजल योजना) निर्माणाधीन हैं, जिनमें से गुलारा ग्राम समूह पेयजल योजना का 91 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है, साथ ही 40 ग्रामों को शुद्व पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा हैं। बचावली ग्राम समूह पेयजल योजना का 87 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है, साथ ही 31 ग्रामों को शुद्व पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा हैं।



तिलैथा ग्राम समूह पेयजल योजना का 92 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है, 25 ग्रामों को शुद्व पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा हैं। इसी प्रकार माताटीला बांध पर बुढ़पुरा ग्राम समूह पेयजल योजना निर्माणाधीन है, जिसका 90 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है तथा इसके माध्यम से 45 ग्रामों को शुद्व पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा हैं।

यह भी पढ़ें-बुन्देलखण्ड के रेलवे स्टेशनों पर लगेगा वीडियो सर्विलेंस सिस्टम, आपराधिक वारदातों में लगेगा अंकुश

इसी प्रकार लहचूरा बांध पर इमलौटा ग्राम समूह पेयजल योजना निर्माणाधीन है, जिसका 70 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। इसी प्रकार एरच बांध, बेतवा नदी पर दो परियोजनायें (बरथरी ग्राम समूह पेयजल योजना एवं टेहरका ग्राम समूह पेयजल योजना) निर्माणाधीन है, इनमें से बरथरी ग्राम समूह पेयजल योजना का 62 प्रतिशत तथा टेहरका ग्राम समूह पेयजल योजना का 65 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है।

सपरार बांध पर निर्माणाधीन कुरैचा ग्राम समूह पेयजल योजना के तहत लक्ष्य के सापेक्ष 88 प्रतिशत कार्य पूर्ण होने के साथ 34 ग्रामों को, पहाड़ी बांध पर निर्माणाधीन पुरवा ग्राम समूह पेयजल योजना के तहत लक्ष्य के सापेक्ष 95 प्रतिशत कार्य पूर्ण होने के साथ 32 ग्रामों को तथा बड़वार झील पर निर्माणाधीन बड़वार ग्राम समूह पेयजल योजना के तहत लक्ष्य के सापेक्ष 92 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है तथा 56 ग्रामों को शुद्व पेयजल आपूर्त किया जा रहा है।



इस पर मंत्री ने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश दिये कि पेयजल परियोजनाओं के आच्छादन से वंचित अवशेष ग्रामों को भी शीध्रता के साथ पेयजल आपूर्ति पूर्ण कराते हुये आख्या उपलब्ध करायें। इसके पश्चात लघु सिंचाई विभाग की समीक्षा के दौरान अधिशाषी अभियंता लघु सिंचाई ने विभाग में संचालित विभिन्न परियोजनाओं की प्रगति के बारे में अवगत कराया। उन्होंने बताया कि सिंचाई विभाग के अन्तर्गत बुन्देलखण्ड क्षेत्र में कुल 47 सहायक अभियंता एवं आठ अपर अभियंता तैनात हैं। मुख्यमंत्री लघु सिंचाई के अन्तर्गत इस वित्तीय वर्ष में 257 कूपों के निर्माण का लक्ष्य प्राप्त है जिसकी निविदा प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात् शीध्र ही कार्य प्रारम्भ कर दिया जायेगा।

उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में वर्तमान समय में 221 कूपों के माध्यम से 01 हजार 600 हैक्टेयर की भूमि को सिंचित किया जा रहा है, इस दौरान मंत्री ने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश दिये कि 221 बोरिंग के कार्य के परीक्षण हेतु 15 दिवस के भीतर सम्बन्धित ग्रामों में चौपाल लगाकर किसानों की समस्याओं का निस्तारण करें। चौपाल में सम्बन्धित अपर अभियंताओं की उपस्थिति अनिवार्य है इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिये। अटल भूजल योजना के तहत इस वित्तीय वर्ष में 225 ब्लास्ट कूप निर्माण के सापेक्ष 208 कूपों के निर्माण की निविदा प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है, जिसका कार्य शीध्र ही प्रारम्भ कर दिया जायेगा।

यह भी पढ़ें -बुन्देलखण्ड के रेलवे स्टेशनों पर लगेगा वीडियो सर्विलेंस सिस्टम, आपराधिक वारदातों में लगेगा अंकुश

इस पर मंत्री ने निर्देश दिये कि 31 जुलाई तक लक्षित कार्य की प्रगति रिपोर्ट साक्ष्य सहित उपलब्ध करायें, जिससे कार्य की प्रगति सम्बन्धी छवि प्रर्दशित हो सकें। चैकडैम मरम्मत योजना के अन्तर्गत इस वित्तीय वर्ष में कुल 78 चैकडैमों का निर्माण लक्षित है जिसके सापेक्ष 74 कूपों के निर्माण की निविदा प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है जिनका कार्य शीध्र ही प्रारम्भ कर दिया जायेगा। इस पर मंत्री ने निर्देश दिये कि चैकडैम एवं कूप निर्माण स्थलों के चिन्हांकन में स्थानीय किसान का सहयोग लिया जाये।

बैठक के दौरान विधायक सदर रवि शर्मा, विधायक मऊरानीपुर डा. रश्मि आर्य, विधान परिषद सदस्य रमा निरंजन, सदस्य विधान परिषद स्नातक इलाहाबाद-झांसी खण्ड निर्वाचन क्षेत्र डा. बाबू लाल तिवारी आदि उपस्थित रहे।

हिस

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0