अंधेरे घरों की दीवाली बनों कार्यक्रम के तहत बांटी दीपावली किट
अंधेरे घरों की दीवाली बनो कार्यक्रम के तहत आयुष्मान वानप्रस्थ विश्वविद्यालय समाजसेवी संस्था द्वारा विगत वर्षों की...
जुमनिहाई में दीपावली पूजन सामग्री पाकर कोल बस्ती के लोग चहके
चित्रकूट। अंधेरे घरों की दीवाली बनो कार्यक्रम के तहत आयुष्मान वानप्रस्थ विश्वविद्यालय समाजसेवी संस्था द्वारा विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी दीपावली के पावन पर्व के अवसर पर गरीब निराश्रितों के घरों को रोशन करने के लिये पाठा क्षेत्र के दुर्गम गांव जमुनिहाई कोल आदिवासी बस्ती में दीपावली किट का वितरण किया गया। दीपावली पूजन सामग्री तेल, दिया, मिठाई, गणेश लक्ष्मी की मूर्ति आदि सामान पाकर कोल आदिवासियों के चेहरे खिल उठे। इस मौके पर कोल आदिवासी परिवार के बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। जहां एक ओर बालिकाओं ने आज इतिहास का हो रहा नवसृजन उठो नारी तुम्हे नये युग का निर्माण करना है की शानदार प्रस्तुति देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक लालमन प्रजापति ने ‘खुशियों के दीप जलायें, सोंच आये भइया भले, अंधेरे घर की बनियो दीवाली निराश्रित की ढेहरी में खुशी का एक दीप जलायें की प्रस्तुति दी।
यह भी पढ़े : एकादशी व्रत से अकाल मृत्यु नही हो सकती : नवलेश दीक्षित
समाजसेवी गोपाल भाई ने एसडीएम सहित समाजसेवियों के इस प्रयास की भूरि-भूरि प्रशंसा की कहा कि यहां समाज के अन्तिम पायदान के लोग रहते हैं जिनका ख्याल आयुष्मान संस्था के लोगों ने किया वह बहुत ही अनुकरणीय कार्य है। एसडीएम मो जमीस ने कहा कि वह जब तक यहां रहेंगे ऐसी बस्ती की सेवा में सदैव तत्पर रहेंगे। कहा कि असली में दिवाली का आनन्द यहां आकर महसूस किया। सभी समाजसेवी गरीबों का आशीर्वाद पाकर बहुत आगे बढे़गें। इस कार्य के लिये उन्होंने समाजसेवी बलवीर सिंह और उनकी टीम को बधाई दी।
कलेक्ट्रेट चित्रकूट में तैनात एसडीएम मो जसीम, जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक अनुराग शर्मा, समाजसेवा संस्थान के गोपाल भाई, यूथ्रीए के निदेशक बलवीर सिंह, डा मनोज द्विवेदी आदि समाजसेवियों ने गरीबों को दीपावली किट बांटकर दीपावली की शुभकामनायें दी।
यह भी पढ़े : नवंबर में बैंक अवकाश : दिवाली से लेकर छठ महापर्व तक कई छुट्टियों की सूची जारी
इस मौके पर संस्था के जिला संयोजक विजय चन्द्र गुप्ता, पंकज दुबे, राजेश दुबे, रामेश चन्द्र द्विवेदी, लल्लूराम शुक्ल, नरेन्द्र सिंह, अनीता सिंह, लक्ष्मी देवी, चित्रा द्विवेदी, रानी द्विवेदी, हरि ओम सिंह, रामबचन सिंह, फूलचन्द्र चंद्रवंशी, शंकर यादव, प्रदीप शुक्ला आदि के अलावा संस्था से जुडे कार्यकर्ता विजय कुमार पटेल , भरतलाल, रामविश्वास गर्ग, फूलचन्द्र, राजकिशोर , सुखराम, भारती देवी, संजय शुक्ला, श्यामसुन्दर, अनीस, राजू प्रसाद आदि मौजूद रहे।