क्या आपको मालूम है, ट्रेन में गेट के करीब की खिड़की में अधिक रॉड क्यों होती हैं ?

क्या आपने कभी देखा है, कि गेट के करीब ट्रेन की खिड़की में अन्य खिड़कियों की तुलना में अधिक रॉड होती हैं ..

क्या आपको मालूम है, ट्रेन में गेट के करीब की खिड़की में अधिक रॉड क्यों होती हैं ?

क्या आपने कभी देखा है, कि गेट के करीब ट्रेन की खिड़की में अन्य खिड़कियों की तुलना में अधिक रॉड होती हैं ?

यह भी पढ़ें - कोरोना वैक्सीन लगवाने से पहले इन सवालों के जवाब तो जान लीजिए

क्या आप इसके पीछे के तर्क को जानते हैं?

चलिए, हम आपको इसका कारण बताते हैं।

यह भी पढ़ें - बुंदेलखंड में जल्द मेमू ट्रेनें दौड़ाने की तैयारी, लीजिये पूरी जानकारी

चोरी रोकने के लिए ये अतिरिक्त रॉड हैं इसमें बनायीं जाती हैं।

प्लेटफॉर्म से ट्रेन की ऊंचाई अन्य स्थानों पर काफी अधिक होती है और एक व्यक्ति अन्य खिड़कियों (दरवाजे के करीब की खिड़की के अलावा) से बड़ी आसानी से चोरी नहीं कर सकता है। इसलिए उन खिड़कियों पर कोई अतिरिक्त रॉड नहीं होती है।

railway | indian railway | indian trains

लेकिन जैसे ही व्यक्ति गेट के ऊपर चढ़ता है, दरवाजे के करीब की खिड़की बहुत ही अनुमानित हो जाती है और वह व्यक्ति आसानी से वहां से कुछ भी चुरा सकता है। इसलिए, वँहा अतिरिक्त रॉड लगी होती है।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0