सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी के प्रयास से 2575 लोगों ने लगवाई कोरोना वैक्सीन

भारतीय जनता पार्टी के निर्देशानुसार ’’सेवा ही संगठन है’’ कार्यक्रम के अन्तर्गत सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी के कुशल निर्देशन मे कोरोना वैक्सीन..

सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी के प्रयास से 2575 लोगों ने लगवाई कोरोना वैक्सीन
सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी

भारतीय जनता पार्टी के निर्देशानुसार ’’सेवा ही संगठन है’’ कार्यक्रम के अन्तर्गत सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी के कुशल निर्देशन मे कोरोना वैक्सीन महाअभियान के तहत विभिन्न बांदा विधानसभा के अन्तर्गत कई गांवों में कैम्प लगाकर टीकाकरण का अभियान चलाया गया।जिसमें वैक्सीन लगवाने को लोगों में गजब का उत्साह देखने को मिला।

यह भी पढ़ें - बाँदा : संयुक्त मण्डलीय चिकित्सालय में ऑक्सीजन प्लाण्ट का डीएम ने किया निरीक्षण

बांदा विधानसभा के अन्तर्गत ग्राम खुरहण्ड, छिबांव, हस्तम, नाई, गिरवां, महुआ, अर्जुनाह, स्योढा, बडोखर बुजुर्ग, तिन्दवारा आदि एक दर्जन ग्रामों मे कैम्प लगाकर वृहद कोविड टीकाकरण का अभियान चलाया गया तथा इन सभी ग्रामों में ग्रामवासियों द्वारा कुल 2575 डोज टीकाकरण करवाया गया।

कोरोना वैक्सीन

इस अवसर पर ग्रामीण प्रातिनिधि शैलेन्द्र सिंह (शैलू) विसण्डा मण्डल अध्यक्ष  रंजीत सिंह, महुआ मण्डल अध्यक्ष रामकृष्ण शुक्ला, महामंत्री रामललन द्विवेदी अमरमणि त्रिपाठी, मुन्नीलाल चौरसिया,  हरिओम शर्मा, ज्ञानदत्त पाण्डेय, नितिन द्विवेदी सुधीर मिश्रा, रामकिशोर शुक्ला सहित संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहें।

यह भी पढ़ें - मंडलायुक्त चित्रकूट धाम अचानक पहुंचे विकासखण्ड चरखारी कार्यालय, गार्ड फ़ाइल मिलने पर..

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
2
funny
0
angry
0
sad
0
wow
1