शीतलहर के चलते जालौन में सभी स्कूल 31 दिसंबर तक बंद

बढ़ती सर्दी और शीत लहर के चलते जालौन में बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कक्षा एक से आठ तक के विद्यालयों की छुट्टी कर दी...

शीतलहर के चलते जालौन में सभी स्कूल 31 दिसंबर तक बंद
सांकेतिक फ़ोटो - सोशल मीडिया

जालौन। बढ़ती सर्दी और शीत लहर के चलते जालौन में बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कक्षा एक से आठ तक के विद्यालयों की छुट्टी कर दी है। 26 दिसंबर से लेकर 31 दिसंबर तक कक्षा एक से आठ तक के सभी विद्यालय बंद रहेंगे। शिक्षकों को शिक्षण कार्य के लिए स्कूल आना होगा।

यह भी पढ़े : ब्रिटिश काल से चली आ रही इस ट्रेन के पूजन की परंपरा, तीसरी पीढी में भी परंपरा बरकरार

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्र प्रकाश ने सोमवार की देर रात को पत्र जारी करते हुए बताया कि जिले में शीत लहर एवं गलन को ध्यान में रखते हुए जनपद के समस्त बेसिक शिक्षा परिषदीय, प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, कंपोजिट विद्यालय, राजकीय, शासकीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त विद्यालय, प्राइवेट, सीबीएसई, आईसीएसई तथा अन्य समस्त बोर्ड के नर्सरी से कक्षा आठ तक के विद्यालयों में 31 दिसंबर तक शिक्षक अवकाश रहेगा।

यह भी पढ़े : बीजेपी इन 12 नेताओं को सीएम योगी से नहीं मिलवाया, गुस्से में इन नेताओं ने डीएम को भेजा चाय का पेमेंट

विद्यालय समय से खुलेगा और शिक्षक और स्टाफ उपस्थित होकर विभागीय कार्यों को संपादित करेगा। यदि किसी भी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में नर्सरी से लेकर कक्षा आठ तक के स्कूली बच्चों को बुलाया गया या शिक्षण कार्य करते हुए पाया गया, तो उन विद्यालयों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0