सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी के प्रयास से बांदा नगर की मुख्य सड़कें होंगी गड्ढामुक्त

सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी के प्रयास से बांदा नगर की मुख्य सड़कें जल्दी गड््ढा मुक्त होंगी। इसके साथ ही बीसी द्वारा..

सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी के प्रयास से बांदा नगर की मुख्य सड़कें होंगी गड्ढामुक्त
सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी (Sadar MLA Prakash Dwivedi)

सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी के प्रयास से बांदा नगर की मुख्य सड़कें जल्दी गड््ढा मुक्त होंगी। इसके साथ ही बीसी द्वारा सड़क निर्माण कार्य एवं यह सड़कें रेडियम पट्टी से सुसज्जित की जाएंगी। सदर विधायक द्वारा नगर की क्षतिग्रस्त एवं जर्जर सड़को की हालत को देखते हुये नगर पालिका परिषद के माध्यम से अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद को बांदा शहर की सभी प्रमुख सड़के जो जर्जर व क्षतिग्रस्त हो चुकी है उनको गड्ठामुक्त करके उनका निर्माण बीसी द्वारा एवं इन सभी रोडों का सुन्दरीकरण करने को निर्देशित किया गया था। विधायक द्वारा अपने पत्र मे बांदा शहर की मुख्य 12 सड़को की सूची जो अत्यन्त जर्जर है अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद को उपलब्ध कराई थी।

यह भी पढ़ें - मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में 400 जोड़ें परिणय सूत्र में बंधे, नव विवाहित जोड़ों ने सीएम का आभार जताया

इनमे से 09 सड़कों का प्रस्ताव स्वीकृत कर इन कामों को 15वां वित्त आयोग के अर्न्तगत कराने टेण्डर प्रक्रिया भी पूर्ण कर ली गई है। इन मार्गाें के अन्तर्गत झण्डा चौराहे से छोटी बाजार कोतवाली चौराहे तक, सिटी गार्डेन से रंगनाथ दुबे के मकान तक, अनुराग नर्सिग होम से डीआर पब्लिक स्कूल तक, कोतवाली चौराहे से बैंक ऑफ बड़ौदा होते हुये महेश्वरी देवी मन्दिर तक, अवस्थी चौराहे से निम्नी नाला पुल तक, बलखण्डी नाका चौराहे से किरन कॉलेज चौराहे तक, पीली कोठी पुराने पुल से नये फ्लाई ओवर तक, बलखण्डी नाका पुलिस चौकी से नये पुल एवं पदमाकर चौराहे से स्टेशन तक, शरद चतुर्वेदी तिराहे से बलखण्डी पुलिस चौकी तक बीसी द्वारा सड़क निर्माण का कार्य किया जायेगा तथा इनके सुन्दरीकरण के लिए रेडियम पट्टीयों से इनको सुसज्जित किया जायेगा।

इन रोडों के साथ-साथ नगर पालिका परिषद द्वारा जीआईसी मैदान, पं. जे.एन. डिग्री कॉलेज मैदान, आवास विकास पार्क एवं अवस्थी पार्क में ओपन जिम की स्थापना भी की जायेगी। इन रोडों के निर्माण पूर्ण होने पर नगरवासियों को गड्ढा मुक्त सड़कें तथा इनके कारण होने वाली सड़क दुर्घटनाओं से भी मुक्ति मिल सकेगी।

यह भी पढ़ें - भागवत प्रसाद क्रिकेट लीग टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू, फाइनल 22 दिसंबर को होगा

यह भी पढ़ें - गोवंशों को जिंदा दफन करने के मामले में शासन ने एसडीएम को भी किया निलंबित

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
1
funny
0
angry
0
sad
1
wow
1