समय पर हो चुनावी कार्य, मतदान बढ़ाने पर भी दिया जोर

डीएम अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में मंगलवार को लोकसभा सामान्य निर्वाचन की तैयारी के लिए...

समय पर हो चुनावी कार्य, मतदान बढ़ाने पर भी दिया जोर

चित्रकूट(संवाददाता)। डीएम अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में मंगलवार को लोकसभा सामान्य निर्वाचन की तैयारी के लिए प्रभारी अधिकारियों के साथ बैठक कैंप सभागार में संपन्न हुई। 

उन्होंने कहां कि सामान्य निर्वाचन की प्रक्रिया 26 अप्रैल से तेज गति से बढ़ेगी। उन्होंने सभी प्रभारी अधिकारियों को निर्देशित किया कि जो कार्य दिए गए हैं उसे तत्परता के साथ समय से करें। स्वीप के अंतर्गत हो रहे कार्यों की जानकारी लेकर सभी उप जिला अधिकारियों को निर्देशित किया कि लोकसभा सम्मान निर्वाचन में हो रहे मतदान को बढ़ाना है।

उन्होंने यह भी कहा कि सभी बूथ लेवल अधिकारीयों के पास वोटर लिस्ट होनी चाहिए। वोटर पर्ची सही से वितरित भी कराएं। उन्होंने कहा कि हर दिन का डाटा इलेक्शन कमीशन को भेजा जाना है। अपर उप जिला अधिकारी आलोक सिंह को निर्देशित किया कि रामघाट, हनुमान धारा आदि दर्शनीय स्थलों से रील बनवाकर मतदाता जागरूकता कराएं। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर, अपर जिलाधिकारी उमेश चंद्र निगम, अपर जिला अधिकारी नमामि गंगे बंदिता श्रीवास्तव सहित उप जिला अधिकारी व प्रभारी अधिकारी उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0