बिजली चोरी पर विद्युत विभाग सख्त, चोरी करने वालों के खिलाफ की कार्रवाई

जिले में बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ मंगलवार सुबह बड़ा अभियान चलाया गया। इस अभियान में झांसी और आगरा..

Jun 27, 2023 - 15:29
Jun 27, 2023 - 15:42
 0  3
बिजली चोरी पर विद्युत विभाग सख्त, चोरी करने वालों के खिलाफ की कार्रवाई

जालौन, 

जिले में बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ मंगलवार सुबह बड़ा अभियान चलाया गया। इस अभियान में झांसी और आगरा जिले से आई टीमों ने छापेमारी की और आठ लोगों की खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई।

यह भी पढ़ें - बांदा में भी दिखा गुजरात के चक्रवात बिपरजॉय का असर, 8 घंटे मूसलाधार बारिश



बिजली चोरी करने वाले और मीटर में छेड़खानी करने वालों के लिए विद्युत विभाग का धरपकड़ अभियान मंगलवार को चलाया गया। यह अभियान उरई नगर के मोहल्ला पटेल नगर में चलाया गया। इस अभियान में कटियाबाजों और मीटर में छेड़छाड़ करने वाले आठ लोगों पर बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए गए। विद्युत विभाग की टीम के साथ झांसी और आगरा से आई विजिलेंस टीमों ने घर-घर चेकिंग अभियान की शुरुआत की। इस दौरान वाटर पार्कों, होटलों और लोगों में घरों में लगे मीटरों के लोड और गड़बड़ियों को चेक किया गया।

अभियंता विद्युत विभाग खंड प्रथम राधेश्याम यादव ने बताया कि बीते कुछ दिनों में बिजली की खपत बढ़ गई है और लोग चोरी की बिजली का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसलिए चेकिंग अभियान को गति दी गई हैं।

यह भी पढ़ें -मुख्तार अंसारी की सुरक्षा को लेकर, कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने कही ये बड़ी बात

हिस

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0