बांदा के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. सिंह का निधन

जनपद बांदा में शैल्य  चिकित्सा के लिए ख्याति प्राप्त कर चुके डॉ श्याम नारायण सिंह का आज निधन हो गया..

बांदा के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. सिंह का निधन

जनपद बांदा में शैल्य  चिकित्सा के लिए ख्याति प्राप्त कर चुके डॉ श्याम नारायण सिंह का आज निधन हो गया। वह 81 वर्ष के थे उनकी अंत्येष्टि शुक्रवार को सवेरे 10 बजे हरदौली घाट स्थित मुक्तिधाम में की जाएगी।

यह भी पढ़ें - ब्रिटिश कम्पनी चित्रकूट में लगाएगी खमीर प्लांट, मिलेगा 5000 लोगों को रोजगार

शहर के कटरा मोहल्ले में स्थित सिंह नर्सिंग होम की स्थापना स्वयं डॉ सिंह ने की थी। इसी नर्सिंग होम में उन्होंने अनेक जटिल ऑपरेशन करके ख्याति अर्जित की। जनपद मिर्जापुर के ग्राम से छिछुआ के मूल निवासी स्व. हरी सिंह के पुत्र डॉ श्याम नारायण सिंह एमएस की डिग्री हासिल कर 1965 में बांदा के जिला चिकित्सालय में पुरुष नसबंदी टीम के रूप में पोस्टिंग मिलने पर बांदा आए थे।

यह भी पढ़ें - झाँसी से राठ जा रही बस में जन्मी बच्ची

यही यदुनाथ सिंह एडवोकेट की बेटी आशा सिंह से इनका विवाह हुआ और 1972 में उन्होंने कटरा में नर्सिंग होम स्थापित कर प्राइवेट प्रैक्टिस शुरू की। वे अपने पीछे 6 बेटियों और एक बेटे का भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं।उनके निधन की खबर से चिकित्सा क्षेत्र में शोक की लहर छा गई है।इस आशय की जानकारी नर्सिंग होम के चिकित्सक डॉ सतीश भट्ट ने दी।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0