हमीरपुर में तालाब किनारे किसान की दलदल में फंसने से हुई मौत

बिवांर थाना क्षेत्र के रोहारी गांव में बुधवार को किसान की तालाब के कीचड़ में फंसने से मौत हो गई..

Feb 11, 2021 - 09:44
Feb 11, 2021 - 10:01
 0  5
हमीरपुर में तालाब किनारे किसान की दलदल में फंसने से हुई मौत
फाइल फोटो

बिवांर थाना क्षेत्र के रोहारी गांव में बुधवार को किसान की तालाब के कीचड़ में फंसने से मौत हो गई।

जिसके चलते परिजनों में कोहराम मच गया है। सूचना पर पहुंची राजस्व विभाग की टीम ने मृतक किसान के परिवार को हर सम्भव सहायता दिलाने का आश्वासन दिया है।

बिवांर थाना क्षेत्र के रोहारी निवासी मृतक किसान राम खिलावन कुशवाहा पुत्र मइयादीन अपने घर में अपनी पत्नी के साथ रहता था तथा बेटे बाहर रहकर मजदूरी करते थे। यह भी पढ़ें - धर्मनगरी चित्रकूट में इसी वर्ष 70 सीटर क्षमता वाले विमान भरेंगे उडान

शौच क्रिया के लिए बाहर गया तो तालाब पर पैर फिसल गया और वृद्ध किसान तालाब में ही फंसा पड़ा रहा। जिसके चलते उसकी मौत हो गई।

जब पत्नी व परिवारजनों को घटना की जानकारी हुई तो कोहराम मच गया। मृतक किसान के 3 पुत्र हैं जो बाहर रहकर मजदूरी करते हैं।

वहीं इस संबंध में राजस्व सचिव को भी अवगत कराया गया है जिस पर राजस्व सचिव ने मृतक किसान के परिवारजनों को जांच उपरांत मिलने वाले हर संभव लाभ का आश्वासन दिया है।

यह भी पढ़ें - टायर फटने से अनियंत्रित होकर स्कार्पियो गाड़ी पेड़ से टकराकर पलटी, आधा दर्जन घायल

khelo aor jeeto | bundelkhand news quiz | lucky draw contest

हि.स

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0