कानपुर में कोरोना से पहली मौत, एक दिन में आए 243 मरीज

वैश्विक महामारी कोरोना का दायरा एक बार फिर कानपुर में बढ़ता ही जा रहा है। सोमवार को जनपद में कुल 243 कोरोना संक्रमित मरीज मिले..

कानपुर में कोरोना से पहली मौत, एक दिन में आए 243 मरीज
फाइल फोटो

  • स्वास्थ्य विभाग वैक्सीनेशन का बढ़ा रहा है बराबर दायरा

वैश्विक महामारी कोरोना का दायरा एक बार फिर कानपुर में बढ़ता ही जा रहा है। सोमवार को जनपद में कुल 243 कोरोना संक्रमित मरीज मिले। इसके साथ ही एक कोरोना मरीज की मौत भी हो गई जो इस साल कोरोना से पहली मौत है। इसको लेकर और ज्यादा हड़कंप मचा हुआ है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. नेपाल सिंह की रिपोर्ट के अनुसार, कानपुर में 243 नए मामले सामने आने के बाद अब कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 939 पर पहुंच गई है।

यह भी पढ़ें - बारिश और ओलावृष्टि से प्रभावित लोगों की जाये मदद : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

कोरोना के नए मामले यशोदानगर, जीएसवीएम, नवाबगंज, रावतपुर, इंदिरानगर, नौबस्ता, काकादेव, बाबूपुरवा, नानकारी, केशवपुरम, गुजैनी, विष्णुपुरी, रेल बाजार, कोयलानगर, दहेली सुजानपुर, गंगागंज, बिरहाना रोड, कैंट, बिल्हौर, आईआईटी, स्वरूपनगर, सिविल लाइंस, पांडुनगर, तिलकनगर, किदवईनगर, कल्याणपुर, बर्रा, कर्नलगंज, गोविंदनगर, केशवनगर, रतनलालनगर, लालबंग्ला, रामबाग, ग्वालटोली, फजलगंज, शारदानगर, मालरोड, फूलबाग, शास्त्रीनगर, श्यामनगर, सनिगवां, भूसाटोली, आजादनगर, पटकापुर, घाटमपुर, खलासीलाइन, फीलखाना, श्यामनगर, मूलगंज, अनवरगंज, दयानंद विहार, नेहरूनगर, दबौली, यूएचएम, अंबेडकरनगर, एचबीटीयू, प्रेमनगर, बसंत विहार, हरजेंदरनगर समेत अन्य इलाकों से मिले हैं।

  • कोरोना से हुई महिला की मौत

इस बीच, सोमवार को कोरोना से शास्त्रीनगर निवासी 28 वर्षीया महिला की मौत हो गई। हृदयरोग और हाइपरटेंशन से पीड़ित महिला की मौत हैलट अस्पताल में हुई। सोमवार को 5978 लोगों की कोरोना टेस्टिंग की गई। इसमें एंटीजन सैंपल में ही 46 संक्रमित मिले। वहीं, पांच लोग होम आइसोलेशन में स्वस्थ हो गए।

यह भी पढ़ें -  उत्तर प्रदेश में ओमिक्रोन के 23 नए मरीज मिले, स्वास्थ्य विभाग सतर्क

यह भी पढ़ें - समय बचायेगा लखनऊ - कानपुर एक्सप्रेस-वे, हुआ शिलान्यास

हि.स

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
1