राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज बाँदा में ‘‘नोवेल मैटीरियल्स’’ विषय पर पाँच दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम

राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज बाँदा द्वारा ऑनलाइन माध्यम से ए०आई०सी०टी०ई० ट्रेनिंग एण्ड लर्निंग (अटल) एकेडमी द्वारा प्रायोजित..

राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज बाँदा में ‘‘नोवेल मैटीरियल्स’’ विषय पर पाँच दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज बांदा

देश के प्रसिद्ध 09 तकनीकी संस्थानों के 15 प्रोफेसर देंगे व्याख्यान

राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज बाँदा द्वारा ऑनलाइन माध्यम से ए०आई०सी०टी०ई० ट्रेनिंग एण्ड लर्निंग (अटल) एकेडमी द्वारा प्रायोजित पाँच दिवसीय ‘‘नोवेल मैटीरियल्स’’ विषय पर फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम 06 जुलाई 2021 से 10 जुलाई 2021 तक आयोजित हो रहा है, जिसमें समस्त भारतवर्ष के विविध संस्थानों के 100 से अधिक प्रतिभागी प्रतिभाग कर रहे हैं।

ह भी पढ़ें - बाँदा : अज्ञात कारणों से युवक ने तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या की

कार्यक्रम में 09 तकनीकी संस्थानों के 15 प्रोफेसर अतिथि व्याख्यान देंगे।कार्यक्रम में एक अतिरिक्त सेशन ह्यूमन वैल्यूज तथा नई शिक्षा नीति पर भी आयोजित किया जा रहा है।

कार्यक्रम समन्वयक, राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज बाँदा के कुलसचिव एवं डीन पी०जी० एवं रिसर्च डॉ० आशुतोष तिवारी ने बताया कि इस फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम में देश के 12 तकनीकी संस्थानों से आई०आई०टी० कानपुर से प्रोफेसर कांतेश बलानी, प्रोफेसर जे०रामकुमार, प्रोफेसर शोबित ओमर,  आई०आई०टी० पटना से डॉ० अनूप कुमार केशरी, आई०आई०टी० रूढ़की से प्रोफेसर देबरूपा लाहिरी, आई०आई०टी० गाँधीनगर से प्रोफेसर सुपर्ब मिश्रा, प्रोफेसर ऐमिला पांडा, आई०आई०टी० दिल्ली से प्रोफेसर नीतू सिंह, आई०आई०टी० खड़गपुर से प्रोफेसर तापस लाहा, प्रोफेसर कौशिक विश्वास, आई०आई०टी० इन्दौर से प्रोफेसर विनोद कुमार,  आई०आई०टी० बी०एच०यू० से प्रोफेसर शांतनु दास, एन०आई०टी० राउरकेला से डॉ० स्नेहांशु पाल अतिथि व्याख्यान देंगे। कार्यक्रम में एक अतिरिक्त सेशन ह्यूमन वैल्यूज तथा नई शिक्षा नीति पर भी आलोक द्वारा आयोजित किया जा रहा है

ह भी पढ़ें - बाँदा : नौकरी के नाम पर आधा सैकड़ा युवा बेरोजगार ठगी का शिकार

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
2
funny
0
angry
0
sad
0
wow
1