झांसी में रेलवे ट्रैक पर मालगाड़ी के पांच डिब्बे पटरी से उतरे,ट्रेनों का आवागमन बाधित

झांसी में रेलवे ट्रैक पर मालगाड़ी के पांच डिब्बे पटरी से उतर गए। मंगलवार सुबह डिब्बों के उतरने के बाद इस रेल लाइन की सेवाओं...

झांसी में रेलवे ट्रैक पर मालगाड़ी के पांच डिब्बे पटरी से उतरे,ट्रेनों का आवागमन बाधित

झांसी में रेलवे ट्रैक पर मालगाड़ी के पांच डिब्बे पटरी से उतर गए। मंगलवार सुबह डिब्बों के उतरने के बाद इस रेल लाइन की सेवाओं पर असर पड़ा है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी पहुंच गए। अधिकारियों ने बताया कि वह रेल यातायात को जल्द से जल्द सुचारू रूप से बहाल करने पर जोर दे रहे हैं। 

यह भी पढ़ें - 415 दिन की लंबी पारी खेलने वाले अनुराग पटेल हुए आउट, दीपा रंजन को मिली जिले की कमान

झांसी में यह घटना मंगलवार की सुबह 5.42 बजे हुई। एक मालगाड़ी के 4 डिब्बे पटरी से उतर गए इससे कई सवारी गाड़ियों का आवागमन प्रभावित हो गया। डिब्बों को वापस पटरी पर लाने का काम किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें - गंगा में कानपुर से प्रयागराज तक जल पर्यटन की बड़ी योजना तैयार

अभी रेल यातायात प्रभावित बना हुआ है। स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ जमा है। रेल प्रशासन द्वारा डिब्बों को वापस पटरी पर लाने का काम तेजी से किया जा रहा है। रेल अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।

यह भी पढ़ें - हमीरपुर के इंगोहटा क्षेत्र के कई गांवों में डेंगू का प्रकोप चरम पर, ग्रामीणों में दहशत

  • छह ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन

1. गाड़ी सं 12625 त्रिवेंद्रम-नई दिल्ली का मार्ग परिवर्तन बरास्ता महादेवखेडी- गुना-ग्वालियर
2. गाड़ी सं 00761 रेनिगुंटा – निज़ामुद्दीन का मार्ग परिवर्तन बरास्ता महादेवखेडी- गुना-ग्वालियर
3. गाड़ी सं 12803 विशाखापटनम – निज़ामुद्दीन का मार्ग परिवर्तन बरास्ता महादेवखेडी- गुना-कोटा-मथुरा
4. गाड़ी सं 18237 कोरबा – अमृतसर का मार्ग परिवर्तन बरास्ता महादेवखेडी- गुना–कोटा-मथुरा
5. गाड़ी सं 12707 तिरुपति – निज़ामुद्दीन का मार्ग परिवर्तन बरास्ता महादेवखेडी- गुना–कोटा-मथुरा
6. गाड़ी सं 18477 पुरी– योगनगरी ऋषिकेश का मार्ग परिवर्तन बरास्ता महादेवखेडी- गुना–कोटा-मथुरा

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0