रंगदारी वसूलने के मामले में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष गिरफ्तार

जिले की गिरवां पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष अतुल मोहन द्विवेदी को खदान मैनेजर से...

रंगदारी वसूलने के मामले में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष गिरफ्तार

बांदा जिले की गिरवां पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष अतुल मोहन द्विवेदी को खदान मैनेजर से जबरन वसूली करने और पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी देने के मामले में गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़े- बांदाः 29 मार्च को यमुना नदी में डूबे किशोर की तलाश में, एसडीआरएफ टीम का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी


क्षेत्राधिकारी नरैनी नितिन कुमार के मुताबिक 3 अप्रैल 2023 को गिरवा थाने पर एक अभियोग पंजीकृत किया गया था। जिसमें पट्टा धारी खदान प्रबंधक द्वारा पांच अभियुक्तों पर गाली गलौज तथा अवैध वसूली करने व पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले में 10 अप्रैल को अनिल तिवारी और केके दीक्षित नामक व्यक्तियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। गुरुवार को अतुल मोहन द्विवेदी पुत्र राममोहन दिवेदी निवासी गिरवां गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़ेअतीक अहमद का बेटा असद व एक अन्य शूटर गुलाम एनकाउंटर में ढेर 


बताते चलें कि इससे पहले भाजपा नेता अतुल मोहन द्विवेदी की पत्नी अस्मिता द्विवेदी ने पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर आरोप लगाया गया था कि उसको उसके पति को झूठे मुकदमे में फंसाया जा रहा है पूरे प्रकरण की जांच होनी चाहिए।

यह भी पढ़े- विद्युत पोल पकड़ कर 10 वर्षीय बालक कांप रहा था, लोग समझे खेल रहा है, हुई दर्दनाक मौत

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0