सर्राफ राजू सोनी के घर में चोरी करने वाले चार अभियुक्त गिरफ्तार,चोरी किये गये आभूषण बरामद

जनपद के कुलपहाड में सर्राफ राजू सोनी के घर में चोरी करने वाले चार अभियुक्तों को गिरफ्तार, कर पुलिस ने चोरी की घटना का सफल अनावरण कर दिया है..

सर्राफ राजू सोनी के घर में चोरी करने वाले चार अभियुक्त गिरफ्तार,चोरी किये गये आभूषण बरामद
सर्राफ राजू सोनी के घर में चोरी करने वाले चार अभियुक्त गिरफ्तार

जनपद के कुलपहाड में सर्राफ राजू सोनी के घर में चोरी करने वाले चार अभियुक्तों को गिरफ्तार, कर पुलिस ने चोरी की घटना का सफल अनावरण कर दिया है। अभियुक्तों के कब्जे से चोरी किये गये आभूषण, नगदी सहित अवैध तमंचा व जिन्दा कारतूस बरामद हुआ है।

थाना कुलपहाड अन्तर्गत मुहल्ला हटवारा कस्बा कुलपहाड निवासी राजू सोनी पुत्र जगदीश प्रसाद सोनी द्वारा दिनांक 24जून को थाना कुलपहाड़ में लिखित तहरीर दी जिसमें कहा कि वह अपनी पत्नी के इलाज के लिये जनपद झांसी गया हुआ था,  इलाज के बाद वापस घर आकर देखा कि घर सूना पाकर अज्ञात चोरों द्वारा घर के ताले तोडकर सोने चाँदी के आभूषण व नगदी चोरी रात्रि में की गयी थी, प्राप्त तहरी के आधार पर थाना कुलपहाड में मुकदमा पंजीकृत किया गया । 

यह भी पढ़ें - महोबा के पूर्व एसपी और फरार आईपीएस मणिलाल पाटीदार के घर का सामान कुर्क

चोरी की घटना का जनपदीय पुलिस के उच्चाधिकारियों के साथ-साथ अन्य टीमों के द्वारा घटना स्थल का गहनता से निरीक्षण किया गया, घटना के सफल/अतिशीघ्र अनावरण करने हेतु पुलिस अधीक्षक महोबा श्रीमती सुधा सिंह के निर्देशन पर जनपदीय पुलिस की कई टीमों को लगाया गया था, जिसके क्रम में गठित टीमों - थानास्थानीय पुलिस,  स्वाट, सर्विलांश टीम के अथक प्रयासों द्वारा सुरागरसी करते हुए, 05 जुलाई 2021 की रात्रि को चोरी की घटना में संलिप्त 04 अभियुक्तों क्रमशः  राजकुमार कोरी पुत्र केशरीप्रसाद, राजू अहिरवार पुत्र कन्धीलाल अहिरवार, लल्लन उर्फ सुनील मिश्रा पुत्र रामकृपाल व सरमन पुत्र जगदीश अहिरवार को मय चोरी गये माल  (कुल 4.057 किलो के आभूषण सफेद धातु, 131.34 ग्राम के आभूषण पीली धातु व 23000 रुपये की नगदी) के साथ ग्राम बम्हौरी खुर्द में सिरमौर तिराहा मोड थाना कुलपहाड जिला महोबा से गिरफ्तार किया गया।

जिसमें से अभियुक्त राजकुमार के कब्जे से एक अवैध तमंचा 315 बोर व 02 जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ पकडे गये अभियुक्तों द्वारा चोरी की घटना में अन्य अभियुक्त का संलिप्त होना बताया गया है, जिसकी शीघ्र गिरफ्तारी हेतु टीमें सक्रिय हैं।

यह भी पढ़ें - महोबा और झांसी के पुलिस कप्तान का तबादला, सुधा सिंह महोबा एसपी

  • अभियुक्तों से बरामद माल का विवरणः- 

(1) राजकुमार कोरी उपरोक्त से सफेद धातु की 89 नग छोटे बड़े पायल बजनी 2.279 किग्रा0, गणेश लक्ष्मी मय सिक्का(मय उर्दू लिखे सिक्के) बजन 72 ग्राम सफेद धातू, पीली धातू हार बजन 64.42 ग्राम तथा 01 अदद तमन्चा देशी 315 बोर मय 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर अवैध चालू हालत में बरामद हुआ

सर्राफ राजू सोनी के घर में चोरी करने वाले चार अभियुक्त गिरफ्तार

(2) राजू अहिरवार उपरोक्त से सफेद धातु 247 पीस विछिया बजन 610 ग्राम, 2 अदद छोटा बड़ा विछिया व 2 अदद छोटी बड़ी करधनी कुल बजन 237 ग्राम, चूड़ा कड़ा छोटा बड़ा बजन 283 ग्राम, वर्तन सफेद धातु छोटे साइज(एक गिलास छोटा व एक आचमन नुमा गिलास, एक छोटा डोंगा, एक चम्मच, एक छोटी कटोरी) कुल बजन 148 ग्राम, 6 अदद राखी, एक हजार का नोट पन्नी नुमा सफेद धातु, पीली धातु के जेवर(एक अदद छुम्की 3.62 ग्राम, एक अदद झुम्का लहरदार 15.07 ग्राम, एक जोड़ा झुम्का 11.11 ग्राम , तपाया हुआ झुमका का अंश 1.21 ग्राम , 4 अदद बेसर 11.16 ग्राम, 3 अदद लेडीज अंगूठी 3.71 ग्राम, एक जोड़ी कान वाली 1.30 ग्राम, कान के टॉप्स छोटे बड़े व उनके अंश बजन 13.84 ग्राम , छोटी मीडियम गुरिया 2.66 ग्राम, (एक जोड़ी नथ, एक छोटा लॉकेट, एक नाक की कील कुल बजन 0.74 ग्राम)  बरामद हुए

(3) लल्लन मिश्रा उर्फ सुनील उपरोक्त से केश छोटे बड़े गोल चकोर नये पुराने सिक्के कुल बजन 325 ग्राम सफेद धातु बरामद ।

(4) सरमन अहिरवार उपरोक्त से  सफेद धातु का दूध पीता हुआ गाय का बछड़ा  व छोटी मूर्ति कुल बजन 13 ग्राम व  23000 रूपये नगद

यह भी पढ़ें - आठ माह से फरार महोबा के पूर्व एसपी मणिलाल पाटीदार के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0