KCNIT ग्रुप द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य और हाईजीन कैम्प का आयोजन

केसीएनआईटी ग्रुप के विद्यावती निगम कॉलेज ऑफ फार्मेसी, बाँदा के छात्र-छात्राओं और स्टाफ द्वारा....

KCNIT ग्रुप द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य और हाईजीन कैम्प का आयोजन

‘केसीएनआईटी ग्रुप’ के विद्यावती निगम कॉलेज ऑफ फार्मेसी, बाँदा के छात्र-छात्राओं और स्टाफ द्वारा ‘आयुष्मान भारत दिवस’ के अवसर पर ग्राम पंचायत गिरवां के पंचायत भवन में निःशुल्क ‘स्वास्थ्य और हाईजीन कैम्प’ का आयोजन किया गया। कैम्प में ग्रामीणों का ब्लड प्रेशर व शुगर जाँचा गया तथा और आवश्यक सामान्य दवाईयों का वितरण भी किया गया। कैम्प में 100 से अधिक ग्रामीणों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

संस्थान के वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ. प्रशान्त द्विवेदी ने बताया गया कि सुबह-सुबह खाली पेट, अलसी के बीज व लहसुन की दो कली खाने से हृदय से सम्बन्धित बीमारियां नहीं होती हैं। मेडिकल कैम्प में अतिथि के रूप में आमंत्रित गिरवां इण्टर कालेज के पूर्व प्रवक्ता रामशरण पाण्डेय ने प्रातःकाल टहलने से होने वाले लाभ की जानकारी सभी ग्रामीणों दी। ग्राम गिरवां के पूर्व प्रधान प्रेमस्वरुप द्विवेदी (दद्दू भइया) ने भारत सरकार की ‘आयुष्मान भारत योजना’ की विस्तृत जानकारी से ग्रामीणों को अवगत कराया।

‘निःशुल्क स्वास्थ्य और हाईजीन कैम्प’ की अध्यक्षता ‘विद्यावती निगम कॉलेज ऑफ फार्मेसी, बाँदा’ के प्रधानाचार्य लखन पटेल ने की। फार्मेसी कॉलेज की प्रवक्ता श्रीमती अंकिता शर्मा के निर्देशन में छात्र-छात्रओं द्वारा ग्रामीणों में शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से नुक्कड़ नाकट का मंचन किया गया। नाटक का मंचन अभिषेक, अमित, इन्द्रेेश अमित पटेल, सूरज, सोनाली, शिवांगी, प्रियंका, शिवानी, अंजली, मयंक, साजिद, दिव्यांशु, सामंत, आसिफ, आशीष, फैजान, सतीश तथा कुलभूषण द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में रामशरण पाण्डेय, प्रेमस्वरुप द्विवेदी, शारदा पाण्डेय, राजू तिवारी, प्रधान प्रतिनिधि इमरान खान और समस्त ग्रामवासी तथा फार्मेसी कॉलेज के स्टाफ मुन्ना लाल सोनकर, सतगुरू आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े - VIDEO : सुनिए क्या बोल रहे बांदा विधायक प्रकाश द्विवेदी प्रभावी मतदाता सम्मेलन में !

यह भी पढ़े - 8000 से अधिक विद्यार्थियों ने किया बुन्देलखण्ड प्रतिभा सम्मान परीक्षा में प्रतिभाग

What's Your Reaction?

like
2
dislike
0
love
2
funny
0
angry
0
sad
0
wow
1