बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे से गांजे की बड़ी खेप लेकर जा रहा गिरोह पकड़ा गया, 6 गिरफ्तार

पुलिस को मंगलवार की रात उस समय बड़ी सफलता मिली जब बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे से अवैध गांजा की बड़ी खेप...

Dec 28, 2022 - 06:41
Dec 28, 2022 - 06:54
 0  7
बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे से गांजे की बड़ी खेप लेकर जा रहा गिरोह पकड़ा गया, 6 गिरफ्तार

बांदा

पुलिस को मंगलवार की रात उस समय बड़ी सफलता मिली जब बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे से अवैध गांजा की बड़ी खेप लेकर जा रहे गिरोह को पकड़ लिया। इनके कब्जे से 82.35 किलोग्राम अवैध गांजा और अवैध गांजे के परिवहन व तस्करी में प्रयुक्त तीन चार पहिया गाड़ियां बरामद की गई। गांजे के साथ आधा दर्जन तस्कर भी गिरफ्तार किए गए। गिरफ्तार गिरोह का सरगना उड़ीसा और उत्तराखंड से सब्जी व खाद्य पदार्थों के वाहन में लादकर गांजा लाता था और इन्हें फुटकर विक्रेताओं को बेच देता था। बरामद गांजे की कीमत 13 लाख बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें - कोरोना अलर्ट: यूपी के इस जिले का आईआईटी छात्र कोरोना पॉजिटिव

इस बारे में जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी नगर श्रीमती अंबुजा त्रिवेदी ने बताया कि  27/28 दिसम्बर 2022 को रात्रि में सूचना मिली की एक व्यक्ति एक चार पहिया वाहन में उड़ीसा से अवैध गांजा लेकर बुंदेलखण्ड एक्सप्रेस-वे पर महोबा की ओर जा रहा है। इस सूचना पर तत्काल संज्ञान लेते हुए थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा मौके पर चेकिंग करते हुए अवैध गांजे के साथ 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया। साथ ही मौके से अवैध गांजे के परिवहन में प्रयुक्त 3 चार पहिया वाहन को भी बरामद किया गया। पूछताछ में पता चला कि मुख्य अभियुक्त संगम साहू पुत्र छोटेलाल साहू निवासी सिविल लाइन थाना कोतवाली नगर बांदा उड़ीसा और उत्तराखण्ड से सब्जी व अन्य खाद्य पदार्थों को लाने वाले वाहन में भारी मात्रा में अवैध सूखा गांजा तस्करी करके लाता था। इसके बाद बांदा, महोबा, चित्रकूट, हमीरपुर और आस-पास के जनपदों में अपने फुटकर विक्रेताओं को बेचता था। फुटकर विक्रेता इसे छोटे-छोटे पैकेटों में फुटकर बिक्री करते थे। 

यह भी पढ़ें - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

इसके पहले भी संगम साहू  पिछले साल 28 दिसम्बर को अवैध गांजे की तस्करी करने वाले गिरोह के साथ थाना कोतवाली नगर पुलिस व एसओजी द्वारा एक ट्रक में उड़ीसा से लाये गये 195 किलोग्राम गांजे के साथ पकड़ा था। जिसमें वह 16 फरवरी 2022 को जेल से छूटा था। 27/28 दिसम्बर की रात्रि को भी वह अवैध गांजा उड़ीसा से लेकर आया था। बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे में महोखर कट के पास अपने स्थानीय विक्रेताओं रामलखन, सरवन यादव, याकूब, सुरेश कुमार और विजय गुप्ता के बेच रहा था, तभी पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया । अभियुक्तों के कब्जे से लगभग 13 रुपये कीमत का 82.35 किलोग्राम अवैध सूखा गांजा तथा अवैध गांजे के परिवहन व तस्करी में प्रयुक्त 3 चार पहिया वाहन 1 बोलेरो पिकअप, 1 बोलेरो, 1 टाटा टिगोर बरामद हुए हैं। इनके पास से 6 एण्ड्रायड मोबाइल फोन भी बरामद हुए है।

यह भी पढ़ें - जापान के पूर्व मंत्री ने तीस सेंकेंड में बुंदेलखंड के विकास की गारंटी दी

गिरफ्तार अभियुक्तों में संगम साहू पुत्र छोटे लाल निवासी जीआईसी स्कूल के पीछे सिविल लाइन  बांदा, राम लखन अवस्थी पुत्र बसंत कुमार निवासी पतरहा थाना गिरवां बांदा, सरवन यादव पुत्र प्रेम चन्द्र यादव निवासी धीरज नगर लोहार तलैया थाना कोतवाली नगर बांदा, याकुब पुत्र मोहम्मद कदीर निवासी मर्दननाका बांदा, सुरेश कुमार पुत्र कल्लू यादव निवासी महोखर थाना कोतवाली देहात बांदा, व विजय कुमार गुप्ता पुत्र रज्जन कुमार गुप्ता निवासी जगदीशगंज थाना कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट शामिल हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0