बांदा में जेल में बन्द गैंगेस्टर का, दो मंजिला मकान कुर्क

टॉप-टेन तथा हिस्ट्रीशीटर अपराधियों के खिलाफ की जा रही कार्यवाही के क्रम में आज जेल में बन्द गैंगेस्टर वीरेन्द्र सिंह उर्पहृ विन्दा की तीस लाख, तीस हजार की सम्पत्ति जब्त कर दोमंजिला मकान सील कर दिया गया..

बांदा में जेल में बन्द गैंगेस्टर का, दो मंजिला मकान कुर्क

टॉप-टेन तथा हिस्ट्रीशीटर अपराधियों के खिलाफ की जा रही कार्यवाही के क्रम में आज जेल में बन्द गैंगेस्टर वीरेन्द्र सिंह उर्पहृ विन्दा की तीस लाख, तीस हजार की सम्पत्ति जब्त कर दोमंजिला मकान सील कर दिया गया।

यह भी पढ़ें : विवादित ढांचा विध्वंस मामले में सभी 32 आरोपित बरी

इस मामले की जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक महेन्द्र सिंह ने बताया कि वर्ष 1993 से आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त वीरेन्द्र सिंह उर्पहृ विन्दा पुत्र सुखवीर सिंह निवासी ग्राम गुरेह थाना देहात कोतवाली आपराधिक गतिविधियों एवं गैंग बनाकर अपने आर्थिक और भौतिक लाभ के लिए जनता में भय व्याप्त करने के मामले में अभियुक्त के खिलाफ उसके सात साथियों सहित गैंगेस्टर की कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया था।

यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश : धान क्रय केन्द्रों को लेकर योगी का बड़ा आदेश

जेल में बन्द अभियुक्त द्वारा गलत तरीके से बनाए गए मकान जिसकी कीमत लगभग 30 लाख रुपए तथा अपराध जगत में रहकर अर्जित किए गए धन से खरीदी गई मोटरसाइकिल कीमत 30 हजार रुपए जब्त कर ली गई है।

यह भी पढ़ें : सरे बाजार वसीयत के नाम पर बिक गयी मस्जिद

अभियुक्त वीरेन्द्र सिंह के खिलाफ अभियोग की विवेचना मटौंध थानाध्यक्ष द्वारा की जा रही थी तथा विवेचना का पर्यवेक्षण क्षेत्राधिकारी नगर आलोक मिश्र द्वारा दिए गए निर्देश के आधार पर ग्राम गुरेह में स्थित अभियुक्त की सम्पत्ति जब्त करने की कार्यवाही की गई।

यह भी पढ़ें : पुरुषोत्तम शर्मा के की बेटी ने सीएम को पत्र लिख किया पिता का बचाव, मां को बताया मानसिक बीमार

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0